Indore News: कोरोना का बढ़ रहा संकट! 24 घंटे में 1826 नए मामले दर्ज

Mohit
Published on:

देशभर में कोरोना का कहर लगातार तेज होता जा रहा है. वहीं मध्यप्रदेश में भी हर दिन संक्रमण बढ़ता दिखाई दे रहा है. शनिवार को मध्यप्रदेश के इंदौर में करीब 1826 नए संक्रमित मिल, जबकि सात लोगों ने संक्रमण से अपनी जान गंवा दी. वहीं राहत की बात यह है कि शनिवार को ही करीब 1956 मरीज अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो गए हैं.

भोपाल : मध्यप्रदेश में तेजी से फ़ैल रही कोरोना महामारी को लेकर इन दिनों चिंताजक स्थिति बनी हुई है. इस बीच राजधानी भोपाल से कोरोना संक्रमण मरीजों की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ अधिकारी ने बताया कि आज भोपाल में 1004 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए.

साथ ही उन्होंने बताया कि 1,802 लोगो की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 7200 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. इसके अलावा कोरोना संक्रमित 5 व्यक्ति की मृत्यु हुई है.