Indore News: इंदौर में कोरोना का कहर जारी, मार्च महीने की शुरुआत में ही तोडा रिकॉर्ड

Share on:

इंदौर में कोरोना का खतरा वैक्सीन आने के बाद भी बढ़ता ही जा रहा है। टेस्टिंग कम होने के बावजूद कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। लगातार इंदौर में तीसरे दिन कोरोना के 100 से अधिक केस सामने आए है। वहीं अब तक 12 दिनों में करीब डेढ हजार से अधिक यानी 1,528 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं अभी 1,069 मौजूदा पॉजिटिव है।

वहीं 4 दिन में 562 नए पॉजिटिव मिले है। एक मार्च की बात करें तो 134 नए पॉजिटिव केस पाए गए है जबकि टेस्ट मात्र 1,219 का ही हुआ है। आज भी 1,479 ही सैंपल लिए गए है। वहीं मध्यप्रदेश में छठवें दिन तीन सौ से अधिक केस सामने आए है। साथ ही मौजूदा पाजीटिव भी तीन हजार के पास है। म.प्र.में लगातार छठवें दिन तीन सौ से अधिक नये पाजीटिव, मौजूदा पाजीटिव भी तीन हजार के पास, 1 मार्च को म.प्र.में 336 नए पॉजिटिव और 2,901 मौजूदा पॉजिटिव मिले है।

साथ ही भोपाल 68 ,उज्जैन और छिंदवाड़ा 14-14, जबलपुर 10, बुरहानपुर 9, खरगोन 7 नए संक्रमित मिले है।18 जिलों में शून्य और 8 जिलों में 1-1 नए संक्रमित पाए गए है। वहीं 5 जिलों में 2-2 और जिलों में 3-3 नए पॉजिटिव मिले है। इसके अलावा मौजूदा पॉजिटिव की बात करें तो भोपाल में 564 ,जबलपुर 112 ,बैतूल 94, छिंदवाड़ा 92, उज्जैन 80, रतलाम 57, दमोह56, राजगढ़ 54, बुरहानपुर 50, ग्वालियर 46, रीवा 42, सागर 41, खरगोन 37, म.प्र.में एक और मौत जो कटनी में हुई है। वहीँ म.प्र.में अब तक 3,865 की मृत्यु हो चुकी हैं।

इंदौर की बात करें तो इंदौर में 59,892 मरीजों में से 57,890 ठीक हो चुके है। आज 89 डिस्चार्ज हुए। वहीं 1,219 टेस्ट में से 1,054 नेगेटिव पाए गए। 134 पॉजिटिव पाए गए। 31 रिपीट पॉजिटिव मिले है। आज 1,359 सैंपल और 120 रैपिड एंटीजन सैंपल लिए गए है। अब तक कुल 8,34,531 टेस्ट, म.प्र.में 58,00,081 टेस्ट, आज 12,845 टेस्ट में से 12,508 नेगेटिव, 2,62,236 मरीजों में से 2,55,425 ठीक हुए है।