Indore News : तिरुपति घूमने गए इंदौर के उद्योगपति परिवार में 5 लोगों को कोरोना

Suruchi
Published on:
Gujarat Corona

Indore News : इंदौर में कोरोना के लेकर एक बेहद चिंताजनक बात सामने आई है न्यू पलासिया में रहने वाले एक उद्योगपति परिवार के कुछ सदस्य तिरुपति तथा हैदराबाद घूमने गए थे ये लोग 6 सितंबर को वापस लौटे और कुछ की तबीयत बिगड़ने पर जब कोरोनावायरस की जांच कराई गई तो पता चला कि परिवार के छह सदस्यों में कोरोनावायरस का सँक्रमण पाया गया है ।

यह परिवार हवाई जहाज से गया था घूमने के लिए , अभी परिवार के कुछ सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है स्वास्थ्य विभाग द्वारा उद्योगपति परिवार द्वारा संचालित संस्थान के 170 से अधिक कर्मचारियों की भी जांच करवाई जा रही है कि कहीं संक्रमण इन लोगों में तो नहीं फैल गया । कुल मिलाकर एक साथ 5 मरीज मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है और यह भी कहा जा रहा है कि परिवार के लोग जब हवाई जहाज से गए थे तो फिर वहां उनकी कोरोनावायरस की स्क्रीनिंग क्यों नहीं हुई ।