इंदौर: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या अब दिन प्रतिदिन कम होती नजर आ रही, मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर जहां शुरुआत में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिल रहे थे लेकिन अब यहाँ भी मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने से शहरवासियो को राहत दे रही है। बता दे कि कल यानि शनिवार की कोरोना मरीजों की रिपोर्ट की संख्या में भारी कमी आयी है, इंदौर मे शनिवार 3781 सैंपलों की जांच की गयी जिसमे केवल सिर्फ 30 लोगो के संक्रमित होने की रिपोर्ट आयी है। मरीजों की संख्या में आयी ये गिरावट इंदौर वासियो के लिए काफी अच्छी बात है।
इंदौर में आयी कोरोना मरीजों की संख्या से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि संक्रमण की दर एक प्र3781 सैंपलों की जांच की गयी जिसमे केवल सिर्फ 30 लोगो के संक्रमित होने की रिपोर्ट आयी हैतिशत से भी कम रही। साथ हीशहर के कुछ जाने मने क्षेत्र विजय नगर, तिलक नगर, सुखलिया, जूना रिसाला, रानीपुरा जैसे इलाकों में अब एक भी संक्रमित नहीं मिला। अभी कुछ समय पहले की बात करे तो इन इलाकों से लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे थे। लेकिन अब शहर के कुछ क्षेत्रो से ही मरीज सामने आ रहे है।
बता दे कि अभी कोरोना के मरीज शहर में सबसे ज्यादा तीन-तीन मरीज परदेशीपुरा, वैभव नगर और स्कीम 54 में मिले हैं। इसके अलावा नवलखा, स्नेह नगर, इंद्रलोक कॉलोनी, गीता भवन और कनाडिया में दो-दो संक्रमित मिले हैं। जूनी इंदौर, छावनी, द्वारकापुरी, देवगुराडिया, बख्तावरराम नगर, क्लर्क कॉलोनी, राजेंद्र नगर, लसुडि़या सहित शहर के 23 इलाकों में सिर्फ एक-एक संक्रमित मिला है। मरीजों के यह आकड़े इतने चिंता जनक नहीं है, पहले के मुकाबले अब प्रदेश में मिल रहे मरीज काफी कम हो गए है।
इंदौर में मिले नए कोरोना मरीजों की संख्या अब काफी कम हो गयी है, जिससे राहत की बात यह है कि इनमें से 55 हजार 195 मरीज कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं। प्रदेश के इंदौर की रिकवरी दर बाकि अन्य शहरों से काफी अच्छी है। लेकिन हमे अब भी सावधनी रखने की सख्त जरुरत है।