Indore News : सावधान! इंदौर में 3000 पार कोरोना संक्रमित, 5 की मौत

Ayushi
Published on:
Indore News

Indore News : इंदौर में लगातार कोरोना (Corona Virus) के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। नए साल की शुरुआत होते ही इंदौर (Indore) में कोरोना संक्रमितों (Corona Positive) का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिन ही यहां कोरोना के 3000 से ज्यादा केस सामने आए है। वहीं 5 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जनवरी में 29,725 संक्रमित और 10 मौतें हुई है। अब तक 1,405 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा बात करें 6 दिनों की तो 6 दिनों में 18,530 संक्रमित पाए गए है। आप देख सकते है इंदौर में ये एक दिन में तीसरी बार कोरोना के 3000 के पार मरीज पाए गए है।

Must Read : Subhash Chandra Bose Jayanti: नेताजी की 125वीं जयंती पर राष्ट्रपति-PM ने दी श्रद्धांजलि, ममता बोलीं – नेशनल हॉलिडे हो घोषित

इंदौर में 22 जनवरी को 3,372 पॉजिटिव मिले  –

Indore News
Indore News : Beware! Corona infected cross 3000 in Indore, 5 died

जानकारी के मुताबिक, इंदौर में 22 जनवरी को 12,466 टेस्ट हुए जिसमें से 8,912 निगेटिव पाए गए है। इसके अलावा इंदौर में 22 जनवरी को 3,372 पॉजिटिव मिले, वहीं 168 रिपीट पॉजिटिव पाए गए। बता दे, इनमें से 527 स्वस्थ, 23,183 मौजूदा पॉजिटिव अब तक है। इसके अलावा बात करें टीकाकरण की तो आज 6,613 को टीके लगे। अब तक 62,99,721 लोगों का टीकाकरण हो गया है।

राजधानी भोपाल और अन्य जिलों के संक्रमित –

बात करें राजधानी भोपाल और अन्य जिलों की तो भोपाल में 1,190 संक्रमित पाए गए है। वहीं जबलपुर में 870 , ग्वालियर में 488 नए संक्रमित पाए गए है। भोपाल में 22 जनवरी को 83,694 टेस्ट हुए जिसमें से 11,274 संक्रमित मिले। 4,966 स्वस्थ हुए वहीं अब तक 61,388 मौजूदा पॉजिटिव है। इसके अलावा सागर और उज्जैन में 1-1और मौत हुई है। अब तक म.प्र.में 10,562 की मृत्यु हुई है। वहीं बात करें टीकाकरण की तो आज 1,11,440 टीके लगेंगे लेकिन अब तक 10,85,86,958 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews