Indore News: कोरोना का संक्रमण हर दिन तेज, अब इनडोर खेलों पर भी लगी रोक

Mohit
Published on:

मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर समेत कई शहरों में कोरोना का संक्रमण तेज हो गया है. वहीं इंदौर में कलेक्टर और क्राइसेस समिति इस समस्या का हल निकलने की जगह इनडोर खेलों पर पाबंदी लगाकार और बढ़ा रहे हैं. इंदौर कलेक्टर ने बीते दिनों अपने आदेश में सबसे पहले बैडमिंटन और टेनिस ही बंद किए. जिसके बाद अब इनडोर खेल बंद कर के तो बच्चों और लोगों को निष्क्रिय किया जा रहा, जबकि वे घर की तरह ही खेलने से सुरक्षित और स्वस्थ ही रहेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर में 26 मार्च को 619 नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इससे पहले 612 केस का रिकार्ड 25 मार्च को बना था. मार्च के 26 दिनों में 7,428 पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें से 9 दिनों में ही 3987 पॉजिटिव निकले हैं, इंदौर में आज 3,646टेस्ट में 2,966नेगेटिव,619 पॉजिटिव ,9रिपीट पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं भोपाल में नये संक्रमित 400 के पार आए हैं और जबलपुर में 156 नए संक्रमित सामने आए हैं. म.प्र.में 26 मार्च को 2092नये पॉजिटिव और 12,038 मौजूदा पॉजिटिव हैं.