Indore News: सख्ती के बाद भी नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 1,781 नए मामले दर्ज

Mohit
Published on:
corona virus

कड़ी सख्ती और लॉकडाउन के बाद भी मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटे में मध्यप्रदेश के इंदौर में 1,781 नए पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं करीब एक हजार से ज्यादा मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो गए हैं. वहीं सात लोगों की मौत हुई है. संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए इंदौर में आज से अगले 9 दिनों तक (30 अप्रैल) कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए.

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि “पाबंदियों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। डीआईजी मनीष कपूरिया ने कहा कि इस दौरान अनावश्यक रूप से घूमने वाले और विरोध करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। अभी तक पुलिस इतनी सख्ती नहीं दिखा रही थी।”