Indore News: इंदौर में कोरोना का कहर बरकरार, आज मिले 162 नए पॉजिटिव 

Share on:

इंदौर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के डेढ़ सौ से ज्यादा संक्रमित सामने आए है। बताया जा रहा है कि 3 मार्च को 162 नए पॉजिटिव सामने आए है। वहीं मौजूदा पॉजिटिव में भी बढ़ोतरी हुई है। मौजूदा पॉजिटिव की संख्या आज 1,228 हो गई है। इसके अलावा 3 मार्च को 1,642 टेस्ट ही हुए जिसमें से 1,459 नेगेटिव आए है और 162 पॉजिटिव पाए गए है साथ ही 21 रिपीट पॉजिटिव सामने आए है।

अभी तक मार्च के 3 दिनों में करीब 452 नए संक्रमित मिले है। 6 दिनों में दुगने होकर 880 पॉजिटिव पाए गए है। वहीं मध्यप्रदेश में चार सौ पार पॉजिटिव हो गए है। मौजूदा पॉजिटिव भी तीन हजार पार है। लगातार सात  दिन से तीन सौ से अधिक केस सामने आ रहे थे। जिसमें से 3 मार्च को 417 पॉजिटिव सामने आए। वहीं भोपाल 90, जबलपुर 16, उज्जैन, छिंदवाड़ा और बैतूल 14-14, बुरहानपुर 8, खरगोन 7, धार 5 नए पॉजिटिव मिले है।

वहीं 13 जिलों में शून्य , और 7 जिलों में 1-1 नए पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा 6 जिलों में 2-2 और 5 जिलों में 3-3 नए पॉजिटिव मिले है। साथ ही 3,097 मौजूदा पॉजिटिव है जिसमें से भोपाल 567, जबलपुर 124, छिंदवाड़ा106, बैतूल 103, उज्जैन 93,दमोह 62, बुरहानपुर और रतलाम 57-57, राजगढ़ 55, 45,श्यौपुर 28 मौजूदा पॉजिटिव पाए गए है। वहीं इंदौर में 60,210 मरीजों  और 106 ही रैपिड एंटीजन सैंपल लिए गए। साथ ही 8,38,517 टेस्ट हुए। मध्यप्रदेश में 58,31,075 टेस्ट हुए जिसमें से आज 16,552 टेस्ट,16,135 नेगेटिव आए।