Indore News: इंदौर में कोरोना का कहर जारी, मौतों में भी हुआ इजाफा

Ayushi
Published on:
Corona Virus

इंदौर में एक बार फिर कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। एक बार फिर 100 से पार नए संक्रमित फरवरी महीने में सामने आ रहे हैं। वहीं मौजूदा पॉजिटिव भी 500 के पार हो गए है। बताया जा रहा है कि इंदौर में कम टेस्टिंग के बावजूद लगातार दूसरे दिन एक सौ पार नए संक्रमित मामले सामने आए है। 19 फरवरी को 2 मौत भी हुई है। जिसको मिला कर अब तक करीब 929 की मृत्यु हो चुकी है। बता दे, इंदौर में 19 फरवरी को 131 नए पॉजिटिव मिले है वहीं 550 मौजूदा पॉजिटिव पाए गए है। उसके बावजूद भी लोग वैक्सीन लगवाने में आगे नहीं बढ़ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, इंदौर में 19 फरवरी को 5,419 में से 1,131 ही लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। इसके अलावा म.प्र.में कुल 6,22,230 टीकाकृत हितग्राही है। फिर भी मध्यप्रदेश में 300 के करीब पॉजिटिव मामले सामने आए है। 19फरवरी को 297 नए पॉजिटिव और मौजूदा पॉजिटिव भी 1,954 हुए है।

इन सबके अलावा भोपाल 68 ,बैतूल 10,रतलाम 9,जबलपुर 7,बडवानी, छिंदवाड़ा और खंडवा में 5-5 नए पॉजिटिव मिले है। वहीं 20 जिलों में शून्य और 8 जिलों में 1-1 नए संक्रमित पाए गए है। वहीं मौजूदा पॉजिटिव भोपाल में भी अधिक 522, जबलपुर 138 ,रतलाम 66, दमोह 62, खरगोन 55, राजगढ़45, उज्जैन43, बैतूल 41 मौजूदा पॉजिटिव है।इंदौर की बात करें तो इंदौर में 58,621 मरीजों में से

57,142 ठीक हो चुके है। आज 62 डिस्चार्ज हुए है। 1,844टेस्ट में से 1,700 नेगेटिव ,131 पॉजिटिव ,13 रिपीट पॉजिटिव मिले है। आज 1,407 सैंपल और 417 रैपिड एंटीजन सैंपल लिए गए है। कुल 8,18,324 टेस्ट, म.प्र.में अब तक 56,49,685टेस्ट, आज 14,910 टेस्ट में से 14,613 नेगेटिव,2,59,002 मरीजों में से 2,53,133 ठीक, म.प्र.में 19 फरवरी को 2 और मौत ग्वालियर और दमोह में 1-1और मौत सहित म.प्र.में 2,848 की मृत्यु हुई है, ग्वालियर में 230 और दमोह में 93 मौतें हुई।