इंदौर शहर में वार्ड क्रमांक 69 में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. जिसके बाद कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता समेत अन्य अधिकारीयों ने इंदौर नगर निगम संभागायुक्त पवन शर्मा और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को शिकायत पत्र लिखा है. इस शिकायत पत्र के दौरान मांग की गई है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर कई बड़ी सडकों पर तोड़फोड़ की गई है, जिसकी वजह से कुछ लोगों को काफी नुकसान हुआ है और कुछ की सदमें में जान तक चली गई.
जिन सडकों पर स्मार्ट सिटी के नाम पर तोड़फोड़ हुई है उनमें नरसिग बाजार सीतला माता बाजार रोड़, बियाबानी भगतसिंह मार्ग, गंगवाल बस स्टैंड राज मोहल्ला चौराहा शामिल है. कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए शिकायत पत्र में कहा गया है कि “सत्ताधारी क्षेत्रिय जन प्रतिनिधियों के द्वारा जनता की अनदेखी की गई है और नगर निगम के अधिकारियों की मनमानी के चलते विगत तीन, चार साल पहले हुई तोड़ फोड़ हुई थी उसका आज टूटे हुवे मकानों , दुकानों, का ना तो सम्पतिकर कम किया गया है.”
पत्र में आगे कहा गया है कि, “तीसरा विषय यह है की स्मार्ट सिटी के नाम पर वार्ड क्रमांक 69 में तोड़ फोड़ हुई चारों सड़कों पर टूटी हुई सडकों पर जब कचरा गाडी नही आ रही थी तब से लेकर अब तक बेवजह कचरा शुल्क लिया जा रहा है. जबकी कोरोना काल में इन चारो सडकों के रहवासियों और दुकानदारों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है.”
कमेटी द्वारा निगम आयुक्त से यह मांगे की गई है-
-नगर निगम सबसे पहले टूटे हुवे मकानों, दुकानों का वर्तमान क्षेत्रफल के हिसाब से सम्पतिकर लिया जाए.
-FAR फ्लोर एरिया रेशो प्रमाण पत्र दिया जाए.
-विगत तीन, चार साल से टूटी हुई सडकों का कचरा शुल्क माफ किया जाये, अन्यथा वार्ड न 69 के रहवासियों जिनके मकान, दुकान टूटे हैं उनको साथ लेकर विशाल धरना प्रदर्शन आन्दोलन किया जाएगा।