Indore News : स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर आयुक्त ने अपर आयुक्तो को सौंपा झोनवार दायित्व

Share on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के दौरान भारत सरकार के निर्देशो के अनुरूप नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था, ओडीएफ, सीटीपीटी, 3 आर, स्टार रेटिंग सहित अन्य समस्त कार्य मानक स्तर के साथ यथासमय संपादित हो इस हेतु अपर आयुक्तो को झोन क्षेत्र के पर्यवेक्षण का अतिरिक्त दायित्व नियमानुसार कार्य संपादन हेतु तत्काल प्रभाव से सौंपा गया।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा आदेश जारी करते हुए, अपर आयुक्त श्री एसकृष्ण चैतन्य को झोन क्रमांक 4, 5, 6 व 17, श्री रजनीश कसेरा को झोन 9, 10, 11, 12 व 15, श्री श्रृंगार श्रीवास्तव को झोन 1, 2, 3 व 16, श्री देवेन्द्र सिंह को झोन 7 व 8, श्री अभय राजनगांवक को झोन 13, 14, 18 व 19 में झोन क्षेत्र के पर्यवेक्षण का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया।

उपरोक्त आदेश उपरांत सफाई कार्य क पर नियंत्रण हेतु झोन वार पदस्थ नियंत्रकर्ता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, प्रभारी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, सहित सफाई कार्य में संलग्न समस्त अमला संबंधित अपर आयुक्त के अधीक्षण, निंत्रतंत्र, निर्देशन व मार्गदर्शन में रहते हुए नियमित सफाई संबंधी कार्य सुनिश्चित करेगे।