Indore News : आयोजन के संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक

Share on:

इंदौर(Indore News): क्रांति सूर्य जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर आयोजित किये जा रहे स्मृति कार्यक्रम से पूरे मालवा एवं निमाड़ के वनवासी अंचल में उत्साह का माहौल छाया हुआ है। 4 दिसंबर को इंदौर के नेहरू स्टेडियम तथा डॉ. अम्बेडकर नगर महू तहसील के अंतर्गत पातालपानी में आयोजित किए जा रहे स्मृति समारोह के भव्य आयोजन हेतु कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

यह स्मृति कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर मनीष सिंह ने आज नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम हेतु तैनात किये गये सभी अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रभारी नगर निगम आयुक्त  भव्या मित्तल, एडीएम  पवन जैन, जिला पंचायत सीईओ  हिमांशु चंद्र, समस्त अपर कलेक्टर, एसडीएम एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर सिंह ने बताया कि पातालपानी में 4 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे राज्यपाल मंगु भाई पटेल, मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री  तुलसीराम सिलावट, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री  उषा ठाकुर, जनजाति कल्याण मंत्री  मीना सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि टंट्या मामा स्मारक स्थल पर नवीन कांस्य प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचेंगे। तद्पश्चात अतिथियों द्वारा टंट्या मामा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की जायेगी तथा मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया जायेगा।

पातालपानी में ही मंचीय कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल पटेल एवं मुख्यमंत्री चौहान वहां उपस्थित वनवासी बंधुओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद राज्यपाल पटेल एवं मुख्यमंत्री  चौहान सभी जनप्रतिनिधियों सहित इंदौर के नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां वे टंट्या मामा के जीवनकाल पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। तद्पश्चात मुख्यमंत्री चौहान टंट्या मामा गौरव कलश रथ एवं टंट्या मामा के वंशजों का कार्यक्रम में स्वागत करेंगे। नेहरू स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे मुख्य कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

कलेक्टर सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उन्हें निर्धारित किये गये दायित्वों का पालन करें। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सहभागियों के सुरक्षित परिवहन की जिम्मेदारी का निर्वाहन पूरी सतर्कता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों स्थलों पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में आ रहे लोगों के भोजन, पेयजल, मेडिकल टीम आदि व्यवस्थाओं का भी पुख्ता इंतजाम किया जाए। कार्यक्रम के दौरान एम्बुलेंस, इल्केट्रिकल सेफ्टी, फायर ब्रिगेड, बेरिकैटिंग आदि की व्यवस्था के इंतजाम भी किये जाये। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल में सभी अधिकारियों के समन्वय एवं आकस्मिक समस्याओं के निराकरण के लिये आईडीए के सीईओ विवेक श्रोत्रिय के प्रभार में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जायेगा।