कलेक्टर मनीष सिंह के नेतृत्व में जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को तेज रफ्तार प्रदान करने के उद्देश्य से शहर एवं ब्लाक स्तर पर ड्राइव इन वैक्सीनेशन केन्द्र शुरू किये गये है। इन केन्द्रों पर नागरिक जन दो पहिया एवं चार पहिया गाड़ी के अंदर बैठकर ही कोविड का टीका लगवा सकेंगे। कलेक्टर सिंह मंगलवार को डीआईजी मनीष कपूरिया एवं नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के साथ तेजाजी नगर चौराहा स्थित धन्वन्तरी ड्राइव इन वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे।
उन्होंने केन्द्र में कार्यरत वैक्सीनेटर को निेर्देश दिये कि वैक्सीन लगवाने आ रहे व्यक्तियों को गाड़ी से बिना बाहर उतरे ही वैक्सीन लगाई जाये। कलेक्टर सिंह, डीआईजी कपूरिया एवं नगर निगम आयुक्त पाल ने केन्द्र में आ रहे लाभार्थियों से चर्चा की और समझाइश दी कि वे स्वयं के साथ-साथ अपने परिवारजनों को भी कोविड वैक्सीन के दोनों डोज अवश्य लगवाएं।