Indore News: इंदौर में हुआ स्वच्छता संवाद कार्यक्रम, बोहरा समाजजन हुए शामिल

Share on:

Indore News : 2 अक्टुबर स्वच्छता दिवस के अवसर पर शहर के वार्ड 73 जीरो वेस्ट वार्ड सैफी नगर बोहरा मस्जिद में सांसद शंकर लालवानी, विधायक  मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड व आयुक्त प्रतिभा पाल के साथ ही प्रदेश के 16 शहरो के बोहरा समाज के वरिष्ठजनो की उपस्थिति में स्वच्छता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, स्वच्छता संवाद के तहत इंदौर ने किस प्रकार से स्वच्छता का गौरव प्राप्त किया इस विषय पर अतिथियो ने विस्तार से बोहरा समाजजन को जानकारी दी गई।

ये भी पढ़े: महाकाल के प्रसाद के लिए FSSAI ने जारी किया सेफ भोग का प्रमाण पत्र

Indore News

इस अवसर पर बोहरा समाज के अम्बार वकील साहब, हुजेगा पेटीवाला, पूर्व पार्षद साजिद खान, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, एनजीओ बेसिक्स के श्रीगोपाल जागताप, प्रदेश के थांदला, बुरहानपुर, देवास, कुक्क्षी, खंडवा, शाजापुर, खाचरोद, नीमल, मंदसा व अन्य शहरो के बडी संख्या में बोहरा समाजजन उपस्थित थे। इस अवसर पर दाउदी बोहरा समाज द्वारा वेस्ट से बनाई कलाकृतियों के स्टॉल के साथ ही कोरोना काल में बोहरा समाज द्वारा किये कार्य व वैक्सीनेशन अभियान से संबंधित स्टॉल का भी अवलोकन किया गया।

Indore News

इंदौर हमेशा नवाचार करते आया है- सांसद

सांसद शंकर लालवानी इस अवसर पर कहा कि बोहरा समाज हमेशा से देश व शहर हित में कार्य करता आया है, जैसे की विगत दिवस नई दिल्ली विज्ञान भवन में देश के मान. प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 2 की लॉजिंग करते हुए, इंदौर की स्वच्छता की प्रशंसा करते हुए, देश के अन्य शहरो को स्वच्छ भारत मिशन अभियान 2 में शामिल होने का आव्हान किया और आज प्रदेश के 20 से अधिक शहरो के बोहरा समाज के प्रबृद्धजन आज इस स्वच्छता संवाद में शामिल हुए और अपने-अपने शहरो में स्वच्छ भारत मिशन मे ंसहयोग करने के लिये कार्य करने जा रहे है।

Indore News

सांसद लालवानी ने कहा कि दिल्ली में इंदौर की प्रशंसा के साथ-साथ बोहरा समाज के प्रथम जीरो वेस्ट इवेंट व वार्ड की प्रशंसा होती रहती है, उन्होने कहा कि इंदौर हमेशा से नवाचार करते आया है, जीरो वेस्ट इवंेट के साथ ही जीरो वेस्ट वार्ड की कल्पना को वार्ड 73 में निवासरत बोहरा समाज के लोगो ने साकार किया है।

Indore News

विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड ने कहा कि देश के यश्स्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छता का आव्हान किया गया और इंदौर के नागरिको ने इसे जनआंदोलन बनाकर इस स्वच्छता अभियान से जुडे। कई वर्ष पहले शहर में कचरा पेटीयां हुआ करती थी, जो कि गंदगी का प्रतिक थी, किंतु धीरे-धीरे शहर से कचरा पेटीयां हटती गई और नागरिको ने निगम के डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य में सहयोग किया और शहर केा स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग किया। इस कार्य में दाउदी बोहरा समाज के लोगो के सहयोग का अभूतपूर्व योगदान रहा है।

सफाई जीवन का रंग है- संभागायुक्त

संभागायुक्त व निगम प्रशासक पवनकुमार शर्मा ने कहा कि इंदौर ने शहरवासियो के साथ मिलकर स्वच्छता में बहुत ही अदभूत कार्य किया है और सभी की मेहनत के बदौलत इंदौर स्वच्छता में 4 बार नंबर वन शहर रहा है और इंदौर वॉटर प्लस सीटी बना। उन्होने कहा कि एक बार दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड टॉयलेट आर्गेनाईजेशन के सेमिनार इस बात का जिक्र किया गया कि विदेशो में घरो के साथ-साथ टॉयलेट को साफ-सुथरा रखा जाता है और लोग स्वच्छता की बात भी करते है, उस समय देश में स्वच्छता की बात नही होती थी।

Indore News

किंतु अब लोग स्वच्छता की बात करते और स्वच्छता में सहयोग भी करते है। उन्होने कहा कि सफाई जीवनका अंग है, हम सभी को स्वस्थ्य रहने के लिये स्वच्छता पर कार्य करते रहना जरूरी है। मैं इंदौर संभाग के अंतर्गत आने वाले अन्य शहरो में निवासरत बोहरा समाज के नागरिको से कहना चाहुंगा कि आप सभी अपने-अपने शहरो में स्वच्छता में सहयोग करे।

बोहरा समाज स्वच्छता के साथ ही जल संरक्षण के लिये कार्य करे- आयुक्त

आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि बोहरा दाउदी समाज ने पर्यावरण संरक्षण के साथ ही जीरो वेस्ट इवेंट व जीरो वेस्ट वार्ड बनाने की दिशा में अन्य समाज व शहर को नई दिशा दी है। बोहरा समाज पर्यावरण संरक्षण हेतु लगातार कार्य कर रहा है। मैं बोहरा समाज से अपील करती हॅू कि वह स्वच्छता के साथ ही जल संरक्षण हेतु वॉटर हॉवेस्टिंग के लिये भी कार्य करे और शहर के भू जल स्तर को बढाने में सहयोग करे। बोहरा समाज के अन्य शहरो से आए सभी मेहमान को स्वच्छता संवाद में शामिल होने पर धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews