Indore News: गणतंत्र दिवस पर चला स्वच्छता जागरूता अभियान, हुई स्वच्छता परेड

Share on:

इन्दौर, दिनांक 26 जनवरी 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 व 7 स्टार रेटिंग को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान के तहत आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानो पर निगम व एनजीओ संस्था के माध्यम से नागरिको में 3 आर, कचरा सेग्रिकेशन व 7 स्टार रेटिंग के लिये जागरूकता अभियान चलाया गया।  गणतंत्र दिवस पर आयेाजित स्वच्छता जागरूकता अभियान के शहर के समस्त झोन/वार्ड क्षेत्रो में निगम व एनजीओ संस्था द्वारा स्वच्छता की शपथ, 7 स्टार रेटिंग की महत्ता, कचरा सेग्रीकेशन के साथ ही स्वच्छता की परेड भी कराई गई।

गणतंत्र दिवस पर आयेाजित स्वच्छता अभियान के तहत झोन 03 वार्ड 57 में स्वास्थ्य अधिकारी जायसवाल, सीएसआई रूपेश मकसरे, एनजीओ संस्था एचएमएस की टीम द्वारा एथेलीट के छात्र-छात्राओ के साथ प्लास्टिक हटाओ 6 बिन अपनाओ के लिये नागरिको को प्रेरित किया गया और एथेलीट द्वारा दरगाह चैराहे से चिकमंगलुर चैराहे तक स्वच्छता परेड भी निकाल कर इंदौर लगाएगता स्वच्छता का पंच व स्वच्छता संबंधित संदेश दिया गया।