इन्दौर (Indore News) : म.प्र. विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर आज दिनांक 7 अगस्त 2021 को प्रदेश व्यापी कार्य बहिष्कार के चलते इन्दौर शहर के ,30 _झोनो में बिजली कर्मियों ने काम बंद कर दिया परिणाम स्वरूप इन्दौर शहर के 3000 घरों में बिजली बंद होने से अंधेरा छाया रहा, लोग परेशान होते रहे तथा बिजली दफ्तरों में फोन लगाते रहे। बिजली कर्मियों द्वारा काम नहीं करने से प्रदेश के अधिकांश कार्यालयों के ताले तक नहीं खुले।
म.प्र. विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंजि. जी. के. वैष्णव, संयोजक कुलदीप सिंह गुर्जर, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील पांडे, बी.डी.गौतम, शंभुनाथ सिंह, मुकेश मेहना उपाध्यक्ष शिव राजपूत ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संयुक्त मोर्चा द्वारा विगत कई माह से माननीय मुख्यमंत्री जी, ऊर्जा मंत्री जी तथा विद्युत कंपनियों के प्रबंध निदेशक के ध्यानाकर्षण में लाया गया कि बिजली कर्मियों की मांगे जिनमें इलेक्ट्रीसिटी अमेंडमेंट विल 2021 को संसद में पारित नहीं करने, बिजली कंपनियों के निजीकरण पर रोक लगाने, संविदा कर्मियों को नियमित करने, आऊट सोर्स कर्मियों का संविलियन करने, बिजली कर्मियों को कोरोना योद्धा घोषित कर परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने तथा बिजली कर्मियों को केंद्र के अनुरूप 28% महगाई भत्ता दिये जाने बाबत 5 सूत्री मांग पत्र शासन को भेजा किंतु शासन द्वारा हमारी मांगों पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है नही चर्चा की जा रही है।
अत: 7 अगस्त को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार संपूर्ण प्रदेश में किया गया इन्दौर क्षेत्र कंपनी क्षेत्रांतर्गत लगभग 30,000 शिकायत लंबित रही। इंदौर के अलावा धार, झाबुआ खरगोन, खण्डवा, बड़वानी, बुरहानपुर एवं ग्रामीण वृतो में कार्य बहिष्कार किया गया। सभी कार्यालय बंद रहे ।
उपभोक्ता परेशान होते रहे लेकिन देर रात तक शिकायतों का निराकरण नहीं हो सका खबर है कि प्रदेश में कई11 के ही फीडर भी बंद पड़े रहे जिससे कई क्षेत्र अंधेरे में डुबे रहे। बिजली कर्मियों की मांगों का निराकरण नहीं होने पर 13 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी है।