मध्यप्रदेश का एजुकेशन हब कहे जाने वाले इंदौर में प्रदेश का सबसे बड़ा ऑटोनोमस इंजीनियरिंग संस्थान गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस SGSITS जहा हर वर्ष हजारो विद्यार्थी प्रवेश लेते है, विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग के लिए सबसे पहली पसंद में यही कॉलेज आता है। साथ ही SGSITS में ग्रैजुएशन के बाद मास्टर्स के लिए भी इस कॉलेज में बहुत छात्र प्रवेश लेते है। बता दे कि प्रदेश का यह कॉलेज बच्चो को सबसे ज्यादा प्लेस्मेंट्स दिए गए है, इतना ही नहीं प्लेस्मेंट्स के जरिये हर वर्ष यह संस्थन छात्रों को सबसे ज्यादा नौकरी दिलाने में रिकॉर्ड बनाया है। संस्थान के रिकॉर्ड बता रहे हैं कि 2014 से 2020 तक 4800 से ज्यादा विद्यार्थियों को नौकरी दिलाने में सफलता मिली है। हर साल संस्थान के 80 फीसद से ज्यादा विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल रहा है।
कोरोना महामारी के बीच जहा एक ओर सभी शिक्षण संसथान बंद थे वही इस कॉलेज ने सबसे ज्यादा विद्यार्थियों को नौकरी दिलाने का काम किया है। बता दे कि संस्थान ने 800 से ज्यादा विद्यार्थियों को नौकरी दिलाने में मदद की है। जिस बारे में इस कॉलेज निदेशक डॉ. राकेश सक्सेना बताया है कि “कई कंपनियां प्रदेश में सबसे पहले हमारे संस्थान के विद्यार्थियों को नौकरी देने के लिए आती है, आगे उन्होंने बताया कि कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जिनकी शर्तें होती है कि अन्य कंपनियों की प्लेसमेंट प्रक्रिया के पहले वे संस्थान के विद्यार्थियों को चयन करने के लिए पहुंचेगी, लेकिन इस संस्थान में शिक्षा का स्तर अच्छा होने से विद्यार्थियों को हर साल नौकरी के बेहतर मौके मिल रहे हैं”
शहर के इस सबसे बड़े कॉलेज SGSITS की ख़ास बात ये भी है कि यह सभी तरह की लैब और रिसर्च के साधन उपलब्ध होने से भी कंपनियों का विश्वास संस्थान पर ज्यादा रहता है। इस कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी कॉलेज से पास होने के बाद अच्छी बड़ी और नामी कम्पनियो में ऊंचे औदे पर है जिस कारण वो अपने कॉलेज को पहले प्राथमिकता देते है। इतना ही नहीं जिन विद्यार्थियों का कैम्पस प्लेसमेंट प्रक्रिया से चयन नहीं हो पाता है उन विद्यार्थियों को भी पूर्व विद्यार्थी नौकरी दिलाने में मदद करते है। संस्थान के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग करते समय ही कई आइटी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य क्षेत्रों की कंपनियां इंटर्नशिप करने का मौका देती है जिसमे विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन के बाद पर वे कंपनी ही नौकरी ऑफर कर देती है।
बता दे कि इस संसथान ने सबसे ज्यादा इन दो वर्षो में नौकरी दिलाने का रिकॉर्ड बनाया है।
1. 2018-19 में 800 से ज्यादा विद्यार्थियों को नौकरी मिली।
2.2019-20 में भी करीब 700 विद्यार्थियों को कंपनियों ने चुना।