Indore News: दोहा से इंदौर एयरपोर्ट पर आया चार्टर्ड प्लेन, कोरोना की पाबंदियों के बीच कारोबारी का परिवार विदेश हुआ रवाना

Mohit
Published on:

इंदौर: गुरुवार को इंदौर एयरपोर्ट से इस साल पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड प्लेन का संचालन हुआ. जानकारी के अनुसार, यह प्लेन क़तर की राजधानी दोहा से इंदौर आया था और इंदौर से करीब सात यात्रियों को लेकर जिंबाब्वे के लिए रवाना हुआ.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना महामारी के चलते विदेशी उड़ानों पर रोक लगाने के बाड़े यह इंदौर से पहली निजी उड़ान थी. बता दें कि इस विमान में इंदौर के कारोबारी नरोत्तम सोमानी और उनके परिवार के सदस्य गए.

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार इंटर नेशनल फ्लाइट क्यूक्यूई 841 दोपहर एक बजकर 32 मिनट पर कतर दोहा से उड़ान भर कर इंदौर एयरपोर्ट पर उतरी। यहां से प्लेन 7 पैसेंजर को लेकर दोपहर ढाई बजे हरारे के लिए उड़ी.