Indore News: अपराधियों के विरुद्ध मुहीम जारी, 5 लोगों को किया जिलाबदर

Akanksha
Published on:

इंदौर Indore News : जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक प्रवृत्तियों के व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का सिलसिला जारी है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलायी जा रही मुहीम के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को जिलाबदर किया गया है।

जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है उनमें चंदन नगर थाना क्षेत्र के हबला उर्फ अब्दुल हुसैन पिता मोहम्मद शफी एवं इमरान पिता युसूफ मंसूरी, बाणगंगा थाना क्षेत्र के अंकित यादव उर्फ बबलू पिता दयाराम यादव, सदर बाजार थाना क्षेत्र के सावेज उर्फ सोहेल पिता अलताफ खान तथा गांधीनगर थाना क्षेत्र के कान्हा पिता योगेश को जिलाबदर किया गया है।

इन आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनेक प्रकरण दर्ज है। इनमे से हबला, इमरान, अंकित यादव और सावेज को 6-6 माह के लिये तथा कान्हा को तीन माह के लिये जिले तथा आस पास के जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया गया है।