Indore News: शहर में आज से उपचार व पुनर्वास हेतु शिविर शुरू

Rishabh
Published on:

दिनांक 23 फरवरी 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि भिक्षुको, बेसहारा, निराश्रित वृद्धजनो व व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण उपचार व पुनर्वास हेतु दिनांक 24 फरवरी 2021 से पंजाब अरोडवंशीय धर्मशाला साउथ तुकोगंज नाथ मंदिर के पास शिविर आयोजित किया जा रहा है।

उक्त शिविर में एनजीओ संस्थान परम पुज्य रक्षक आदिनाथ वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसायटी संस्थान, गोल्ड क्वाईन सेवा ट्रस्ट, निराश्रित सेवाश्रम द्वारा शहर के चिंहाकित स्थानो से आश्रितो को सुचारू व व्यवस्थित रूप से शिविर स्थल पर लाया जावेगा तथा शिविर में अरविंदो हाॅस्पिटल के माध्यम से डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध कराया गया है जिनके द्वारा आश्रितो का स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार किया जावेगा। शिविर में आने वाले आश्रितो के लिये चाय, नाश्ता, भोजन भी कि गई है।

शिविर में आश्रितो को रखने के पश्चात उनके पुनर्वास या वृद्धाश्रम व्यवस्थापन का भी कार्य एनजीओ संस्थान द्वारा किया जावेगा। शिविर में एनजीओ संस्थाओ द्वारा लाये जाने वाले आश्रितो को नहलाना, शेविंग करना, उपचार करना और उनकी काउसिलिंग करने का भी कार्य किया जावेगा।

विदित हो कि भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की मंशानुसार भिक्षुक पुनर्वास अभियान अंतर्गत कलेक्टर  मनीष सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 16 फरवरी 2021 को कलेक्टर सभागृह में निगम व विभिन्न विभागो एवं एनजीओ संस्थानो के साथ बैठक आहूत की गई थी। जिसमें कलेक्टर महोदय द्वारा एनजीओ संस्थानो के माध्यम से शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये थे। आयुक्त पाल द्वारा शिविर स्थल का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए