इंदौर: प्रदेश के इंदौर शहर की हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए जल्द ही इंदौर में 2 लाख से ज्यादा पौधे रोपण किए जाएंगे। इसको लेकर शहर में एक अभियान भी शुरू किया गया है। जिसके तहत घर घर पौधा रोपण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस अभियान के तहत सांसद शंकर लालवानी, नगर निगम की कमिश्नर प्रतिभा पाल ने बीएसएफ के जवानों के साथ सरस्वती नदी के किनारे पौधारोपण किया। साथ ही इस खास मौके पर पर्यावरण संरक्षण में बेहतर कार्य करने वाले एयर वॉरियर जगत कुमार, कुतुब काजी, मनजीत गर्ग, अखिलेश नेमा, पल्लवी वाजे का प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया है।
बता दे, शहर के विभिन्न स्थानों पर 15 अगस्त तक पौधरोपण कर अभियान शुरू किया गया है। ऐसे में अब इंदौर की हवा में भी सुधार होगा। इसको लेकर नगर निगम की कमिश्रर प्रतिभा पाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि हर घर एक पेड़ अभियान के तहत शहर भर में 15 अगस्त तक 2 लाख से अधिक पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे घर जहां पर पौधारोपण का स्थान नहीं है, वहां कम स्थान पर ऑक्सीजन वाले पौधे जैसे कि तुलसी, ऐलोवीरा, मनी प्लांट जैसे पौधे रोपने के लिए जनसहयोग और जनभागीदारी से लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
इन जगहों पर लगाए जाएंगे पौधे –
बता दे, नगर निगम, वन विभाग, सीमा सुरक्षा बल, डीआरपी लाईन, मीडिया, सामाजिक संगठन और व्यापारियों के संगठनों के साथ मिलकर हर घर एक पेड़ अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत रहवासी क्षेत्रों, उद्यानों, सरकारी कार्यालयों, पुलिस थानों, बीएसएफ परिसर, मार्केट, सेन्ट्रल डिवाईडर, स्कूल-कालेज परिसर, सार्वजनिक शौचालय के पास, नदी-नाले किनारे, स्लम बस्तियों में पौधे रौपे जाएंगे। पौधे लगाने के लिए नगर निगम शहर के कबीट खेडी, प्राणी संग्रहालय, नेहरू पार्क, मेघदूत उपवन, एटरपोर्ट व रीजनल पार्क की नर्सरी से पौधों का वितरण कर रहा है. ये पौधे विशेष रूप से एयर क्वालिटी हॉट स्पॉट के आस-पास लगाए जाएंगे।