Indore News: “आपदा में अवसर” वाला बजट- गौरव रणदिवे

Rishabh
Published on:
Gourav Randive

इंदौर 01 फरवरी,2021: भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बजट पर अपना बयान देते हुए कहा कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा आम बजट पेश किया गया जो कि देश के सभी वर्गो की चिंता करते हुए बनाया गया है। यह बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है।आपने कहा कि बजट प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की कल्पना ही नहीं, अपितु यथार्थ को साबित करते हुए आपदा में अवसर वाला बजट है। बजट में आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना के लिये एवं वैक्सीन के लिये एक बड़़ी राशि का अलग से प्रावधान का देशवासियों ने स्वागत किया है। इससे देशवासियों को पूरा फायदा मिलेगा, प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना शीघ्र ही लागू होगी। जिससे गरीबों, मध्यमवर्गीय परिवारों को इलाज कराने में बड़ी सुविधा मिलेगी। आत्मनिर्भर भारत का पैकेज, बजट का 13 प्रतिशत किया गया, यह देशवासियों को स्वयं के रोजगार लगाने में सहायक सिद्ध होगा। आने वाले समय में हम आजादी का 75वां वर्ष मनायेंगे, बजट में भी 75 वर्ष की आयु के बुजुर्गो को आयकर में पूरी तरह छूट देना वरिष्ठ नागरिकों को प्रति सम्मान और जवाबदारी को दर्शाता है। विपरित परिस्थितियों में देश के आमजन के लिये सर्वस्पर्शी बजट पेश करना अपने आप में एक महत्वपूर्ण निर्णय है।