Indore News: लोगों का राशन खाने वालों के इंदौर में टूटे मकान

Ayushi
Updated on:

इंदौर: बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा राशन माफियाओ के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया। जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त रूप से की गई इस कार्रवाई में दवे बंधुओं द्वारा लोगो का राशन खाकर बनाए गए इस साम्राज्य को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई में अभी तक करीब 5 मकान तोडे जा चुके और कार्रवाई जारी है। आपको बता दें पूर्व में प्रशासन द्वारा इनके ऑफिस पर कार्रवाई की जा चुकी है।

नोटिस देकर तोडा
रिमूवल दस्ते की उपायुक्त लता अग्रवाल और जोन क्रमांक 18 के भवन अधिकारी देवकीनंदन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई करने के पहले नगर निगम बिल्डिंग परमिशन विभाग ने संबंधित अवैध कब्जे वाली जगह स्वेच्छा से खाली करने के लिए और अवैध निर्माण हटाने की चेतावनी दे दी थी। लेकिन दी गई मोहलत में भी तिक्रमण नहीं हटने के कारण प्रशासन को कार्रवाई करना पड़ी।

यहां हुई कार्रवाई
आज सुबह 7.30 बजे जिला और पुलिस प्रशासन के साथ नगर निगम की टीम ने राशन माफिया भरत दवे और श्याम दवे की मूसाखेड़ी, पवन नगर, मोती तबेला में स्थित संपत्ति पर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। अभी तक इस कार्रवाई में 5 मकान तोड़े गए।

उपायुक्त रिमूवल लता अग्रवाल एवं भवन अधिकारी देवकीनंदन वर्मा के मुताबिक जोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 52 में श्याम दवे उर्फ बंटी दवे का सर्वे क्रमांक 258 /59 पवन नगर में 15 बाई 40 का जी प्लस 3 का मकान रिमूवल कार्रवाई की गई! इसके साथ ही प्रेमलता दवे एवं श्याम दवे द्वारा मोती तबेला मकान नंबर 13 /3 मे 216 स्क्वायर मीटर एवं 18/ 3 मे 282 स्क्वायर मीटर एवं 19 /3 मे 174 स्क्वायर मीटर एवं 20/ 3 मे 273 स्क्वायर मीटर का स्वीकृति से अधिक किए गए अवैध निर्माण हिस्से को हटाने की रिमूवल कार्रवाई की जा रही !