Indore News : पुलिस की गिरफ्त में 4 साल से फरार इनामी भूमाफिया

Share on:

Indore News : पुलिस आयुक्त इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में विभिन्न प्रकरणों में फरार भूमाफियाओं की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिसके पालन में पुलिस उपायुक्त इंदौर जोन 2 श्री संपत उपाध्याय द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश रघुवंशी तथा सहायक पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारियों को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कार्य योजना बनाकर कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में विजय नगर थाना टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिलने पर की थाना के अपराध क्रमांक 512 / 17 धारा 420 467.468 471 34 में आरोपी आशीष दास का मुख्य साथी पुष्पेंद्र वडेरा जो घटना दिनांक से फरार है, अपने शहर उज्जैन से इंदौर आ रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर उज्जैन रोड से आरोपी पुष्पेंद्र पिता रामेश्वर प्रसाद वडेरा उम्र 55 साल निवासी शहनाई रेसीडेंसी मूल निवास मिर्जा नईम बेग मार्ग उज्जैन की घेराबंदी मुखबिर के बताए स्थान पर की गई तो एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिला।

Also Read – 4 January Rashifal: जानिए कैसा रहेगा आज का आपका दिन, पढ़िए राशिफल

जिस ने पूछताछ पर अपना नाम पुष्पेंद्र वडेरा बताया तथा पिनेकल ड्रीम्स नामक प्रोजेक्ट में आशीष दास के साथ डायरेक्टर होना बताया। आरोपी के विरुद्ध थाना विजयनगर में प्रकरण दर्ज होने तथा उसके विरुद्ध उद्घोषणा जारी होने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर उसके द्वारा किए गए घोटालों गबन की जांच की जावेगी।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय नगर निरीक्षक तहजीब काजी और उनकी टीम के एसआई खंडाते, एसआई प्रियंका, प्रधान आरक्षक भरत बड़े आरक्षक राजू , उत्कर्ष व कुलदीप का सराहनीय योगदान रहा।