Indore News: बीजेपी की नई कार्यकारिणी की बैठक, सीएम इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

Share on:

इंदौर। बीजेपी की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक इस बार इंदौर में हो रही है। जिसके चलते आज यानि रविवार की सुबह प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। हालांकि शनिवार से ही इस दो दिवसीय बैठक की शुरुआत हो गई थी। वही कल रात को नए पदाधिकाारियों के साथ प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने मुलाकात की।

बता दे कि, इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी, लेकिन महत्वपूर्ण मुद्दा आगामी नगरीय निकाय चुनाव होगा। इस बात पर तो मुहर लग गई है कि, निगम चुनाव में ज्यादातर नए और युवा चेहरों को मौका दिया जाएगा। वही देवगुराड़‍िया स्थित क्रिसेंट पार्क में हो रही बैठक में शाामिल होने वाले ज्यादतर पदाधिकारी तो शनिवार को ही इंदौर पहुंच गए थे। प्रदेश कार्यकारिणी की पिछले दिनों ही घोषणा की गई। बैठक में डेढ़ सौ से ज्यादा पदाधिकारी व अन्य नेता शामिल हो रहे हैं।

वहीं अगर बात की जाये भोजन की तो इस बैठक के दौरान पदाधिकारियों को मालवी भोज की व्यवस्था भी रहेगी। रविवार को दोपहर में दाल-बाटी भी व्यंजनों में शामिल रहेगी। साथ ही सभी पदाधिकारियों के रुकने की व्यवस्था भी पार्क में ही की गई है। लंच और डिनर के दौरान स्थानीय पदाधिकारी, सांसद, विधायक नव नियुक्त पदाधिकारियों से मुलाकात करने पार्क जाएंगे।

बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

-2018 में जिन विधानसभा क्षेत्रों में हार हुई थी। उसकी समीक्षा होगी।

– इस वर्ष संगठन के कार्यक्रमों व अन्य गतिविधियों की जानकारी नए पदाधिकारियों को दी जाएगी।

– सरकार और संगठन में समन्वय को लेकर चर्चा होगी।

– नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी, प्रत्याशी चयन की गाइड लाइन को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी।