Indore News: BJP प्रभारी और अध्यक्ष की साइबर योद्धाओं से चर्चा, इन मुद्दों पर हुई बातचीत

Akanksha
Published on:

इन्दौर 1फरवरी। देश में कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें सामाजिक ताने बाने को तोडने का काम कर रही है। ऐसी ताकतों का मुख्य उद्देश्य ही समाज में नकारात्मकता फैलाना है। यह वैचारिक युद्ध किसी पार्टी का नहीं देश के लिए है। इसी वैचारिक युद्ध में साइबर योद्धाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। सामाजिक विद्वेष फैलाने वाली ताकतों को साइबर योद्धा तथ्यों और तर्को के साथ मुखरता से जवाब दें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने इंदौर में साइबर योद्धाओं से ‘‘सोशल मीडिया पर भारत विरोधी विचारों का मुकाबला’’ विषय पर चर्चा करते हुए कही। कार्यक्रम में सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले विद्यार्थी और विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले युवा मौजूद थे। इस कार्यक्रम के लिए युवाओं ने अपना पंजीयन कराया था।


राष्ट्रवाद की लडाई पूरी ताकत के साथ लडें
मुरलीधर राव ने कहा कि देश में आज एक वैचारिक लडाई चल रही है। कुछ लोग देश विरोधी ताकतों के साथ समाज को तोडने में लगे हुए है। इनका मुख्य कार्य ही समाज में भ्रम का वातावरण पैदा करना है। एक तरफ देश विरोधी ताकतें है तो दूसरी ओर देश को आगे बढाने और समाज को जोडने वाली राष्ट्रवाद की विचारधारा है। यह वैचारिक लडाई किसी भी दल की नहीं है। यह लडाई सामाजिक ताने बाने को नष्ट होने से बचाने की लडाई है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं में सोशल मीडिया के माध्यम से नकारात्मकता बनाने का षडयंत्र यह ताकतें रच रही है। हमें जाग्रत होकर उनके नकारात्मकता को जवाब देना है। उन्होंने कहा कि इन ताकतों का कांग्रेस के नेता समर्थन करते हुए खडे दिखाई देते है। यह वह लोग है जो भाजपा का विरोध करते करते देश विरोधी ताकतों का समर्थन करते है। उन्होंने सोशल मीडिया वॉरियर्स से राष्ट्रवाद की लडाई को पूरी ताकत के साथ लडने का आव्हान किया।


यह लडाई देश विरोधी ताकतों और राष्ट्रवाद के बीच : शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कुछ लोग देश में भ्रम का वातावरण पैदा कर रहे है। यह देश विरोधी ताकतें समाज को तोडने का कुत्सित प्रयास कर रही हैं। हमें जागरूक होकर ऐसी ताकतों से देश और समाज को बचाना है तथा जनजाग्रति लानी है। उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकतें विशेषकर जनजातीय और पिछड़ा क्षेत्र के युवाओं को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह लडाई देश विरोधी ताकतों और राष्ट्रवाद के बीच की लडाई है। इस लडाई में सोशल मीडिया वॉरियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष ने साइबर योद्धाओं के प्रश्नों के जवाब भी दिए। संचालन अभिराम एवं आभार शिवराजसिंह डाबी ने माना।
कार्यक्रम प्रमुख रूप से शिवराजसिंह डाबी, अभिराम, विक्की मित्तल, अतुल वनवड़ीकर , आवेश राठौर, नीतेश शर्मा सहित सभी अपेक्षित आईटी व सोशल मीडिया के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।