इंदौर. इंदौर एग्रीकल्चर कॉलेज के वर्तमान एवं भूतपूर्व विद्यार्थियों की संस्था एग्री अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन आवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधे जाट ने कहा की उनकी माननीय कृषि मंत्री कमल पटेल एवं माननीय जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से भोपाल में अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिसमें तय हुआ कि इंदौर कृषि महाविद्यालय के स्थान पर जल्दी से जल्दी एक नया कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी इस प्रस्तावित कृषि विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र संपूर्ण मालवा एवं निमाड़ क्षेत्र रहेगा नया कृषि विश्वविद्यालय आने से इस क्षेत्र में एग्रीकल्चर की नई रिसर्च का रास्ता खुलेगा एवं ढेर सारे रिसर्च स्कॉलर निकलेंगे. प्रस्तावित कृषि विश्वविद्यालय का नाम अटल बिहारी वाजपेई स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी इंदौर रहेगा.
इसके अलावा स्टेट एग्रीकल्चर काउंसिल के गठन की भी चर्चा हुई जिससे कृषि शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहेगी एवं कृषि शिक्षा के प्राइवेट कॉलेजों द्वारा कृषि शिक्षा की गुणवत्ता में जो हानि की जा रही है उस पर भी लगाम लग सकेगी . प्रस्तावित राज्य कृषि परिषद को अन्य राज्यों की कृषि परिषदों का अध्ययन करके बनाया जाएगा. इस अवसर पर एग्री अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव जगदीश कुर्मी, संरक्षक डॉ रविंद्र राठी, संयुक्त सचिव नीरज राठौर अन्य पदाधिकारियों में नरेंद्र पाटीदार, अशोक प्रजापति, बादल वर्मा मुकेश जाट श्री दिनेश पटेल चीफ कोऑर्डिनेटर गोपी आंजना ,राजेंद्र पटेल एवं अन्य सदस्य मौजूद थे.