Indore News: इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता, गिरफ्त में आए दो हथियार तस्कर

Share on:

इंदौर: क्राइम ब्रांच टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी। इस टीम ने हरदा और दतिया के बदमाशों को हथियारों की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोपियों को को नौलखा के पास से पकड़ा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों इंदौर में हथियारों की डिलीवरी देने आए थे। इस कार्यवाई में टीम को आरोपियों के पास से दो पिस्टल और 80 जिंदा कारतूस बरामद किए है। जिसका बाजारी मूल्य करीब 40 से 50 हजार बताया जा रहा है।

क्राइम ब्रांच को जानकरी मिली थी कि हरदा का मृत्युजंय ​​​उर्फ भोला (38) बंगाली कॉलोनी हरदा इंदौर में कहीं अवैध हथियार की डिलीवरी देने आता है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे नवलखा से पकड़ा। शुरूआती खोजबीन में जानकारी सामने आई कि खिलाफ स्थानीय थाने में 8 प्रकरण दर्ज हैं।उससे पूछताछ पर जानकारी मिली कि ह बुरहानपुर के पचौरी गांव के सिकलीगर से अवैध हथियार व कारतूस लेकर हरदा व आसपास के गांवों में बेचता है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह हथियार इंदौर में नृपेंद्र पिता रविंद्र सिंह परमार (26) ग्राम जिगना को देने आया था। आरोपी नृपेंद्र परमार कम दाम में हथियार खरीदकर मुनाफे के साथ अपने क्षेत्र में बेच देता है। आरोपी से प्राप्त जानकारी के बाद उक्त आरोपी को नवलखा बस स्टैंड के शौचालय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।