इंदौर: इंदौर के सांवेर रोड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां कल शाम दिल्ली के एक व्यापारी को अगवा कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, व्यापारी को बॉयो-डीजल लेने के बहाने बुलाया था और उठा ले गए. दिल्ली के सिकंदर सचदेवा बॉयो-डीजल का कारोबार करते हैं. इंदौर की कुछ पार्टियों से उनकी इस मामले में बात हुई थी. व्यापार के सिलसिले सप्ताह भर पहले दिल्ली से आए थे और देवास में भाजे की अभिलाषा होटल में उहरे थे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, उनके साथ राजू आनंद निवासी ओमेक्स सिटी बायपास भी थे. जिन लोगों ने बुलाया था, उनका डेढ़ दो घंटे तक इंतजार किया. वो नहीं आए तो आनंद जाने लगे. उन्होंने सचदेवा को भी चलने को कहा तो सचदेवा ने उनसे कहा कि बहन उज्जैन में रहती है. जो लोग व्यापार की बात करने आ रहे हैं, वो उज्जैन छोड़ देंगे. इसी बीच, बड़ी कार आई. बात करने के बहाने सचदेवा को जबर्दस्ती गाड़ी में बैठा लिया और ले गए. उसके बाद से उनका मोबाइल बंद आ रहा है. उनका लड़का शराब कारोबारी चेतन सचदेवा निवासी दिल्ली उनके संपर्क में था.
उसे पता था कि उनके साथ में राजू आनंद है. उसने उनसे बात की तो उन्होंने पूरी घटना बताई। पुलिस ने नहीं लिया आवेदन- काफी देर तक मोबाइल बंद आया तो चेतन ने इंदौर के कुछ लोगों से संपर्क किया और उन्हें रिपोर्ट लिखवाने के लिए बाणगंगा थाने भेजा. पुलिसवालों ने आवेदन लेने से मना कर दिया और कहा कि उसे क्राइम ब्रांच या एसटीएफ ने पकड़ा होगा. दोनों जगह से जानकारी निकाली, कहीं भी सचदेवा का पता नहीं चला। बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी. टीआई राजेंद्र सोनी थाने में ही बैठे थे, लेकिन पुलिसवालों ने उनसे नहीं मिलने दिया. सचदेवा के परिचितों से कहा कि टीआई से चाहे जो नहीं मिल सकता है,
दीपमाला ढाबे के पास सचदेवा के लड़के चेतन का कहना है कि सोलह घंटे पहले की मैंने पापा की लाइव लोकेशन निकाली थी. दीपमाला ढाबे के पास साबेर रोड आई थी. उसके बाद से लोकेशन पता नहीं चली। उनका मोबाइल बंद आ रहा है.