Indore News: खतरनाक एसिड के अवैध डिपो संचालन पर बड़ी कार्रवाई, 16 टैंकर हुए जब्त

Share on:

इंदौर: इंदौर जिले में कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में अवैध गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में महू के भेसलाय में खतरनाक एसिड के अवैध डिपो संचालन पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान सल्फ्युरिक एसिड से भरे 8 टैंकरों सहित कुल 16 टैंकर जब्त किये गये। दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

अनुविभागीय दंडाधिकारी महू अक्षत जैन द्वारा गत दिवस ग्राम भेसलाय थाना किशनगंज में स्थित बंद इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया गया। मौक़े पर ‘डी.डी. एंड कम्पनी’ नामक कम्पनी के 16 टैंकर खड़े थे, जिनमें से 8 टैंकर में सल्फ्युरिक एसिड भरा मिला एवं शेष 8 टैंकर ख़ाली मिले। प्रत्येक भरे टैंकर में लगभग 30-35 टन सल्फ्युरिक एसिड था। टैंकर कम्पनी के मालिक एवं बंद पेट्रोल पंप के भूमि के मालिक द्वारा इस स्थान पर एसिड के रखे जाने हेतु म.प्र. विष नियम के अंतर्गत लाइसेन्स नहीं था। यह स्पष्ट हुआ कि कम्पनी द्वारा सल्फ्युरिक एसिड जैसे ख़तरनाक एसिड के व्यापार हेतु यह स्थान अवैधानिक रूप से एक डिपो की तरह उपयोग में लिया जा रहा था। आरोपियों का कृत्य धारा 6, भारतीय विष अधिनियम एवं धारा 284, 420 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने कारण सभी 16 टैंकर को ज़ब्त किया गया एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गयी।