Indore News: इंदौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Mohit
Published on:

इंदौर: गौतमपुरा निवासी फरियादी (अपहृता के पिता) ने दिनांक 15/03/2021 को थाना गौतमपुरा जिला इंदौर पर रिपोर्ट की गई कि दिनांक 15/03/21 को उसकी 17 बर्षीय लड़की घर से स्कूल जाने का कहकर गई थी जो वापस नही आई हैं, कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जिस पर से थाना गौतमपुरा में अपराध क्रमांक – 38/21 धारा 363,366 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा नाबालिक बालिकाओं के गुम होने व अपहरण के प्रकरण को प्राथमिकता से लेते हुए इन अपराधों में संलिप्त अपराधियो की पतारसी कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन व अति. पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनीत गहलोत के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देपालपुर श्रीमती नीलम कनोज द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा एक शातिर अपहरण कर्ता को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं।

थाना गौतमपुरा के अपराध क्रमांक 38/21 धारा 363, 366-A, 376(2)(n) IPC 3/4 5L/6 पास्को एक्ट में आरोपी किरण पिता बानइया निवासी ग्राम तंदूर आईबी तहसील कागजनगर जिला मंचरियल तेलंगाना की तलाश पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी भरतसिंहठाकुर द्वारा SI संदीप अखाड़िया, ASI लक्ष्मीनारायण पटेल आरक्षक रमेश एवं अमित को मंचरियल तेलंगाना रवाना किया था। जो उपरोक्त आरोपी को तेलंगाना जा कर उसकी जानकारी पता कर, बड़ी ही हिकमतमली से उसके घर ग्राम तन्दूर आई बी तहसील कागजनगर से गिरफ्तार कर आज थाना लाया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल इंदौर मे दाखिल किया गया है।

ज्ञातव्य है कि प्रकरण की अपहृता को आरोपी महाराष्ट्र के चन्द्रपुर ले गया था, जिसकी तलाश करते हुए पुलिस ने वहां से अपहृता को विगत अप्रैल माह मे दस्तयाव किया गया था, तब आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया परन्तु इस बार उसकी चालाकी काम नही आई और पकड़ा गया।