Indore News: अवैध शराबखोरों पर इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ढाबा संचालक को किया गिरफ्तार

Mohit
Published on:

इंदौर – एंटी माफिया अभियान के तहत अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध इंदौर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में जिले में अवैध रूप से शराब व अन्य नशाखोरी करने वाले व कराने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनीत गहलोत के नेतृत्व में एसडीओपी देपालपुर सुश्री नीलम कनोज द्वारा अनुभाग के थाना क्षेत्रों की टीम को लेकर आज शाम से रात्रि तक बेटमा क्षेत्र में संचालित ढाबों पर आकस्मिक चेकिंग की गई।

इस दौरान बेटमा क्षेत्र में सगड़ोद/चिकलोंडा फाटा रोड़ पर स्थित मां कालका ढाबा पर पुलिस टीम ने दबिश दी गई तो मौके पर लोग शराब पीते पाए गए और ढाबे पर अवैध रूप से अवैध शराब रखी जाना पाई गई। जिस के संबंध में लाइसेंस आदि के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। पुलिस ने अवैध रूप से शराब का सेवन कराने पर ढाबे पर काम करने वाले मैनेजर जितेंद् सिंह को मौके से पकडा गया तथा ढाबे के मालिक तूफान सिंह राजपूत निवासी ग्राम रंगवासा विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले लोगों के विरुद्ध इंदौर पुलिस की उक्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी ।