Indore News : क्राईम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही, 1 करोड से अधिक का नकली पान मसाला जप्त

Akanksha
Published on:

इंदौर( Indore News) : पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) मनीष कपुरिया द्वारा शहर मे चल रही नकली खाद्य सामग्री बनाने वालो को पकडने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) इंदौर गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा शहर में चल रहे नकली खाद्य पदार्थ बनाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया था।

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली की धार रोड स्थित चंदन नगर के पास, नूरानी नगर में अवैध रूप से संचालित गुठका, पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री है जो ,ब्रांडेड कम्पनी के नाम से पैकिंग कर बेचे जा रहे है सूचना को सच मानते क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा धार रोड,चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित नूरानी नगर ,खोजम भाई खाना बनाने वाले को गली, नाले के किनारे स्थित आरोपी ताह पिता शब्दर शिकारी के मकान में क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा दविश दी गई । जहा अवैध रूप ये संचलित नकली गुठका विमल, पान बहार व अन्य ब्रान्डेड कम्पनी के पान मसाला एवं नकली गुठखा पाउच बनाने वाली फैक्ट्री जिसमे वहा पर कार्य करते चार व्यक्तियो मिले जिनका नाम पूछते बताया

1. हासिम अंसारी उर्फ गब्बर पिता इब्राहिम अंसारी निवासी 45-के ग्रीन पार्क कॉलोनी, चंदन नगर, इंदौर

2.मोहम्मद एजाज पिता अय्यूब निवासी जे-16 ग्रीन पार्क कॉलोनी, चंदन नगर,इंदौर 3

.विनोद दास पिता फुलचंद्र दास निवासी 284 मारूती नगर सांवेर रोड इंदौर

4.जावेद मंसूरी पिता अकील मंसूरी निवासी श्रमिक कॉलोनी,राउ इंदौर चारो आरोपीयों से फैक्ट्री के लाईसेंस व वैधता एवं नकली माल के संबंध मे पूछते कुछ नही होना बताया चारो को घटनास्थल से पकडकर पूछताछ की गई जिसमे बताया की फेक्ट्री का संचालक

5. ताह पिता शब्दर शिकारी है उसके निर्देशन व देख रेख मे नकली पान मासाला का कार्य किया जा रहा था, अवैध रूप् संचालित फेक्ट्री मे रखी सामाग्री को जप्त कर पांचो आरोपीयों के विरूद्ध थाना अपराध शाखा के अपराध क्रमांक 24/21 धारा 420, 272, 273, 482, 120बी, 34, 51, 63 मे अपराध पंजीबद्ध किया गया व गिरफ्तार आरोपीयों से सख्ती से पूछताछ मे फरार आरोपी ताह के द्वारा जिला धार के बोहरा बाखल स्थित फैक्ट्री मे भी अवैध रूप से कार्य संचालित होना बताया क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा जिला धार के बोहरा बाखल स्थित फैक्ट्री दबिश देकर वंहा नकली पान मसाला निर्माण कार्य करते 02 आरोपी नाम पूछते बताया 01.राजू उर्फ हुजैफा पिता नजमुद्दीन उम्र 41 साल नि. 18 बोहरा बाखल धार , जिला धार 02. शब्बीर पिता मुस्ताक सैफी उम्र 20 साल नि. म.न.11 बोहरा बाखल धार जिला धार को पकडकर पूछताछ कर सामाग्री व संचालन के संबंध मे पूछते कोई वैध लाईसेंस न होना पाया जाकर आरोपीयों को गिरफ्तार किया जाकर कब्जे से नकली गुठखा पाउच व नकली अमानक सामग्री जप्त कर कुल 07 आरोपीयों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपीयों के नाम
1. हासिम अंसारी उर्फ गब्बर पिता इब्राहिम अंसारी निवासी 45-के ग्रीन पार्क कॉलोनी, चंदन नगर,इंदौर(गिरफ्तार)
2. मोहम्मद एजाज पिता अय्यूब निवासी जे-16 ग्रीन पार्क कॉलोनी, चंदन नगर,इंदौर(गिरफ्तार)
3. विनोद दास पिता फुलचंद्र दास निवासी 284 मारूती नगर सांवेर रोड इंदौर(गिरफ्तार)
4. जावेद मंसूरी पिता अकील मंसूरी निवासी श्रमिक कॉलोनी,राउ इंदौर(गिरफ्तार)
5. राजू उर्फ हुजैफा पिता नजमुद्दीन उम्र 41 साल नि. 18 बोहरा बाखल धार , जिला धार (गिरफ्तार)
6. शब्बीर पिता मुस्ताक सैफी उम्र 20 साल नि. म.न.11 बोहरा बाखल धार जिला धार(गिरफ्तार)
7. संचालक ताह पिता शब्दर शिकारी निवासी नूरानी नगर, चंदन नगर, धार रोड इंदौर(फरार)

जप्त की गई सामाग्री का विवरण :-
जिला इंदौर के नूरानी नगर स्थित फेक्ट्री से बरामद
1. विमल पान मसाला से भरी हुई 09 बोरी किमत ।
2. गोल्ड फ्लेक सिगरेट की 01 बोरी ।
3. पिपर मेन्ट की 01 बोरी े।
4. चूना कत्था एवं सुपारी मिश्रण की 03 बोरी।
5. सिलाई मशीन 02 नग जप्त।
6. पैकिंग मशीन 04 नग जप्त।
7. एक इलेक्ट्रानिक डिजीटल तोल कांटा मशीन 01 नग जप्त।

जिला धार स्थित फेक्ट्री से बरामद
1.पान बहार मसाला से भरी हुई 04 बोरी
2.प्रिमियम नजर 9000 पान मसाला पाऊच से भरी हुई 01 बोरी
3.प्रिमियम राज निवास पान मसाला पाऊच से भरी हुई 01 बोरी
4.राज निवास तम्बाकू NP-01 ZAFRANI ZARADA। के पैकिंग पेपर भरी हुई एक बोरी
5.PREMIUM NAZAR -9000 पाऊच पैकिंग की 01 बोरी
6.PAN BAHAR THE HARITHGE PAN MASALA पाऊच पैकिंग के की 02 बोरी
7.रोल प्रत्येक रोल का वजन -8 किलो 500 ग्राम कुल वजनी 42 किलो 500 ग्राम
8.एक इलेक्ट्रानिक डिजीटल तोल कांटा
9.एक पाऊच पैकिंग मशीन
10.एक इलेक्ट्रिक चलित सिलिंग मशीन

उक्त जप्त सामग्री की कुल कीमत करीब 01 करोड रूपये से अधिक है।
फरार संचालक ताह पिता शब्दर षिकारी निवासी नूरानी नगर, चंदन नगर, धार रोड इंदौर की तलाष की जारी है व गिरफ्तार आरोपीयों को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर पूछताछ की जाएगी की अभी तक कहा-कहा से कच्चा माल प्राप्त किया गया है और किन्हे बेचा गया और इस अवैध धन्धे मे अन्य कोई आरोपीयों की संलिप्तता होने पर उनके विरूद्ध भी क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा कार्यवाही की जाएगी।