Indore News : इंदौर क्राइम ब्रांच ने नशा तस्करी पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। 2 सालों से ड्रग्स तस्करी के आरोप में फरार चल रहे बीजेपी नेता और पूर्व में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त कमाल खान के फरार इनामी बेटा बिलाल को इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि बिलाल पर पूर्व में पकड़ी गई 70 करोड़ की एमडी ड्रग्स तस्करी का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये गए ड्रग्स तस्कर पर इंदौर पुलिस द्वारा 4 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा कर रखी थी वहीं मिली सूचना के अनुसार बिलाल लंबे समय से फरार चल रहा था जिसकी तलाश इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही थी। बताया जा रहा है कि मुखबिर से सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने रविवार रात छोटी ग्वाल टोली क्षेत्र से आरोपी बिलाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।