Indore News: जुआ खेलने वालों के खिलाफ क्राईम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही, 5 आरोपी गिरफ्तार

Share on:

इंदौर( Indore News ):  पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे जुआ , सट्टा संचालित करने वाले आरोपियो की धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अरविंद तिवारी व अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) गुरु प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे जुआ , सट्टा संचालित करने वाले आरोपियो की धरपकड करने हेतु टीमों को निर्देशित किया गया था ।

इसी तारतम्य में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सतलाना पालिया अलवासा रोड स्थित गोकुल धाम सोसायटी के पास मुकेश चौहान का पुराना मकान पालिया हातोद क्षेत्र इन्दौर में कुछ लोग घोडी ( पासा ) के जरिये रुपयो पैसो का दाव लगा कर हार जीत कर रहे है , जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर इन्दौर के कुख्यात जुआरियो 1- त्रिलोक सिंह पिता स्व. रतन सिह चंदेल उम्र 36 साल नि. 140 सुभाष नगर इदौर 2. आशीष पिता सीताराम चौरसिया उम्र 38 साल नि. नेहरु नगर इंदौर 3. संदीप पिता भगवान कौशल उम्र 34 साल नि. 33/4 जूना रिसाला इंदौर

4. नितिन पिता नारायण चौकसे उम्र 31 साल नि. 147 यशोदा नगर इन्दौर 5. नितेश पिता मुकेश जयसवाल उम्र 32 साल नि. 68 आदर्श विजासन नगर इन्दौर 6.अंसार पिता मंसूर पटेल उम्र 32 साल नि. 109 छोटी खजरानी इंदौर 7.हबीब पिता रसूल पटेल उम्र 42 साल नि. 343 खजराना इंदौर 8. राजू पिता मेघराज उम्र 38 साल नि. 238 कुलकर्णी का भट्टा इंदौर 9 सुनील पिता कन्हैयाल माली उम्र 40 साल नि. 28/6 परदेसीपुरा इंदौर 10.रोहित पिता महेश वर्मा उम्र 27 साल नि. 184/3 लालपुरा इंदौर 11. आयुष पिता हीरालाल वर्मा उम्र 19 साल नि. 96/1 मावलवामिल इंदौर 12. चंदर सिंह पिता सूरज सिंह उम्र 52 साल नि. बजरंग नगर इंदौर

13. मनीष पिता राजू करसिवे उंम्र 31 साल नि. 15 नेहरु नगर इंदौर 14. पराग सिंह ओमप्रकास रघुवंशी उम्र 28 साल नि. 64 वीणा नगर बाम्बे हास्पीटल इंदौर 15. ग्यारसी लाल उर्फ गुडी अंकल पिता नारंग सिंह उम्र 53 साल नि. 100/6 परदेसीपुरा इंदौर को उक्त मकान के अंदर से घेराबंदी कर पकडा आरोपियो के कब्जे नगदी 2,50,000/- रुपये , एवं जुआ उपकरण 02 घोडी ( पासा ) आरोपियो से मौके से जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध थाना क्राईम ब्रांच इंदौर पर अपक्र. 25/2021 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

आरोपियो से उक्त मकान के संबध में पूछताछ करते उक्त मकान मुकेश पिता जमनालाल चौहान नि. ग्राम पालिया का होना बताया , जिसके सम्बध में क्राईम ब्रांच तस्दीक कर रही है।आऱोपियो द्वारा पिछले कई दिनों से उक्त मकान में यह घोडी ( पासा ) का जुआ संचालित किया जा रहा था ,जिसकी सूचना क्राईम ब्रांच को लगने पर क्राईम ब्रांच ने दबिश देकर उक्त कार्यवाही की गई है ।