इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के अवैध निर्माण कर्ताओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में निगम द्वारा आज अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, तेजाजी नगर चौराहे के पास केलोद करताल में बिना अनुमति के बनाई गई अवैध 30 दुकान निर्माण जो कि लगभग 10000 स्क्वायर फीट से अधिक में निर्माणाधीन थी, रिमूवल करने की कार्यवाही की गई।
अवैध निर्माण कार्यवाही के अंतर्गत मलकीत सिंह की 13 दुकानें लगभग 5000 स्क्वायर फीट में तथा रफीक पटेल की 17 दुकानें लगभग 5000 स्क्वायर फीट में निर्माणाधीन हैं। उक्त दुकानें अवैध निर्माण होने से रिमूव्हल की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी श्री अनुप गोयल, भवन निरीक्षक श्री दीपक गरगटे, सहायक रिमूव्हल अधिकारी श्री बबलू कल्याणे व अन्य उपस्थित थे।