इंदौर : नगर निगम की टीम लगातार झोनल अधिकारी बायस के नेतृत्व में कोरोना जागरूकता के लिए अभियान चला रही है। इसी के तहत जब निगम की टीम 56 दुकान के यहां पहुँची तो युवतियां बिना मास्क के थी। जब झोनल अधिकारी ने उन्हें मास्क पहनने का कहा तो बहस करने लगी।
चालानी कार्रवाई की बात जब निगम की टीम ने की तो खुद को दोनों युवतियां डॉक्टर बताने लगी। बोली कि हमे किसी का कोई डर नहीं है, बुला लो जिसे भी बुलाना है…..बहस करने के बाद चालान कटवाए बिना ही निकल गईं। इस घटनाक्रम को देखने वाले भी कहने लगे कि जब डॉक्टर ही कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करेंगे तो दूसरों से कैसे उम्मीद करे।