Indore News : बैटरी ऑटो रिक्शा चालक महासंघ करेगा जंगी प्रदर्शन, प्रशासन को सौपेगा ज्ञापन

Ayushi
Published on:
Indore News

Indore News (इंदौर) : बैटरी ऑटो रिक्शा चालक महासंघ के संस्थापक राजेश बीड कर,कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ चौहान, नमन कोल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि यातायात पुलिस इंदौर के कई क्षेत्रों में हैं। नाजायज रूप से बैटरी ऑटो रिक्शा चालकों पर चालानी कार्रवाई कर रहा है। 500 से लेकर हजारों रुपए तक की चालान नो पार्किंग के नाम पर बनाए जा रहे हैं।

यातायात पुलिस द्वारा बैटरी ऑटो रिक्शा के साथ गाली गलौज और दुर्व्यवहार के साथ मारपीट भी की जाती है। जिसके विरोध में सेकड़ो बैटरी ऑटो रिक्शा चालक सेंट्रल कोतवाली यातायात 27 सितंबर पर प्रातः 11: 30 बजे इकट्ठा होकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात को ज्ञापन पत्र सौंपेंगे। जिसमें शहर भर के समस्त बैटरी ऑटो रिक्शा चालक शामिल होंगे वर्तमान में 200 के लगभग बैटरी ऑटो रिक्शा का संचालन इंदौर में किया जा रहा है।