Indore News: IIM में हुई अथर्व 2020 की शुरुआत, पहली बार ऑनलाइन होगा आयोजन

Akanksha
Published on:

मध्य भारत के सबसे बड़ा सांस्कृतिक, प्रबंधन और साहित्यिक फेस्ट – अथर्व की शुरुआत आईआईएम इंदौर में 19 फरवरी, 2021 को हुई। ‘लॉस्ट स्टोरीज़’ थीम पर आयोजित इस तीन दिवसीय फेस्ट का आयोजन आईआईएम इंदौर के आईपीएम प्रतिभागियों द्वारा किया जा रहा है ।

उद्घाटन समारोह प्रोफेसर हिमाँशु राय, निदेशक, आईआईएम इंदौर;कर्नल गुरुराज गोपीनाथ पमिडी (सेवानिवृत्त), मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, आईआईएम इंदौर और प्रोफेसर स्नेहा थपलियाल, चेयर-हॉस्टल एवं स्टूडेंट अफेयर, आईआईएम इंदौर की मौजूदगी में हुई । फेस्ट का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । इसके पश्चात आईपीएम के प्रतिभागियों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीत और नृत्य की प्रस्तुति दी।

फेस्ट के पहले दिन के लिए प्रमुख कार्यक्रम मेंबी-प्लान इवेंट ‘अवंत गार्डे’और इंटर वर्सिटी डिबेट में प्रतिभागी शामिल हुए । एक ओर‘चैतन्य’ ने प्रतिभागियों की नेतृत्व और महत्वपूर्ण सोच क्षमताओं का परीक्षण किया, वहीं दूसरी ओर ‘फिनोपोली’ के माध्यम से उनके वित्तीय कौशल का मूल्यांकन किया गया । छात्रों के तर्कपूर्ण और रचनात्मक पक्षों को ‘डेविल्सएडवोकेट’ और ‘वेंडीशन वेंडीटा’ में प्रदर्शित किया गया । देसी कानून के सह-संस्थापक श्री सुयश वर्मा डेविल्स एडवोकेट के लिए निर्णायक रहे । पब्लिक पॉलिसी इवेंट सिसरो में आईआईएफएल की सुश्री मधु जैन निर्णायक रहीं । एचआर सिमुलेशन इवेंट हेड हंटर और गेम ऑफ शैडो भी आयोजित किए गए । पॉप और साहित्यप्रेमियों को भी ‘खोज’ और ‘क्लैश ऑफ कल्चर’ प्रतियोगिताएंमें आनंद उठाने का मौका मिला ।

‘Fauves’ और ‘Audace’ जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमोंमेंकलाकारों को पेंटिंग और अभिनय कौशल प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया। शिवांगी अग्रवाल, एक्ट्यूएटर्स एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में लीड ट्रेनर और मेंटर द्वारा ‘बेसिक्स ऑफ आर ’विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई ।

अथर्व 20 (20 फरवरी, 2021) के दूसरे दिन ‘इम्पीरियल’, ‘प्रग्न्या’ और ‘ई-कांजेंच्चर’ आयोजित किए जायेंगे । साथ ही,एक ऑनलाइन ईडीएम नाइट भी आयोजित होगी ।