Indore News: इंदौर में अशोक चक्र, मुंबई में फर्नीचर, मिर्जापुर में कालीन!

Mohit
Published on:

लोकतंत्र का मंदिर माने जाने वाले नए संसद भवन के निर्माण में इंदौर का भी योगदान लिया जा रहा है। भवन को पूरा करने के लिए देश के अलग अलग हिस्सों में काम चल रहा है। बताया गया है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग पर अशोक चक्र बनाने का कार्य इंदौर को मिला है। नया संसद भवन मौजूदा बिल्डिंग से अधिक बड़ी, आकर्षक और आधुनिक सुविधाओं वाली होगी। इसके निर्माण पर लगभग 971 करोड़ रुपये खर्च आएगा.।
——————
देश के अलग अलग हिस्सों में चल रहा है काम
● नागपुर में टीक वुड का काम
● सिरमथुरा में सैंडस्टोन
● मिर्जापुर में कालीन का काम
● अगरतला में हो रहा है बांस की लकड़ी का काम
● राजस्थान के राजनगर में पत्थरों की जाली का काम चल रहा है
● इंदौर में अशोक चक्र का काम
●औरंगाबाद में अशोक स्तंभ का काम
● फर्नीचर का काम मुंबई में