Indore News : आजादी के अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर सम्मानित होंगे कलाकार

Share on:

इंदौर(Indore News) – इंदौर – 05 अगस्त 2021 प्रधानमंत्री के आह्वान और प्रेरणा पर अमल करते हुए इंदौर की हथकरघा प्रतिभाएं सम्मानित की जा रही हैं। परंपरागत कला को प्रोत्साहित करने वाला यह आयोजन इंदौर में पहली बार आयोजित होगा। इस अवसर पर कला के संरक्षण के लिए एक परिचर्चा का आयोजन भी किया जा रहा है। आयोजक पूर्व पार्षद दीपक जैन (टीनू) ने बताया कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने आह्वान किया है कि 7 अगस्त राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर स्थानीय हथकरघा का कार्य करने वाले निर्माताओं एवं विक्रेताओं को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजन करें।

इस आह्वान एवं 15 अगस्त से प्रारंभ होने जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव पर हथकरघा के क्षेत्र में काम करने वाले स्थानीय निर्माताओं, विक्रेताओं के सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है। 7 अगस्त को सायं 4:00 बजे नरसिंह वाटिका एयरपोर्ट रोड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद  शंकर लालवानी, पूर्व विधायक  सुदर्शन गुप्ता, नगर अध्यक्ष  गौरव रणदिवे होंगे।

संरक्षण के लिए होगी परिचर्चा-

स्थानीय कलाकारों को सम्मान और प्रोत्साहन के साथ एक परिचर्चा के माध्यम से उनके सुझाव भी लिए जाएंगे। परिचर्चा का उद्देश्य यह भी है कि कला संरक्षण के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं, कलाकारों की अपेक्षाएं क्या हैं, सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें कैसे मिल सकता है? इस संदर्भ में विशेषज्ञों द्वारा बनाई गई कार्ययोजना के जरिए कलाकारों को भविष्य के बेहतर प्रबंध के बारे में भी उपयोगी जानकारी दी जाएगी।