Indore News : निर्धारित टाईम स्लॉट में ही आवेदकों को मिलेगा लायसेंस

Share on:

इंदौर : आमजन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उनके द्वारा चयन किया गया स्लॉट लाइसेंस हेतु आवंटित किया जाता है। प्रायः देखने में आ रहा है कि कार्यालय में लायसेंस संबंधी कार्य हेतु आने वाले आवेदक उनके द्वारा चयनित टाइम स्लॉट एवं दिनांक को उपस्थित न होकर अन्य समय / दिनांक को उपस्थित हो रहे हैं, साथ ही आवेदन में अपना स्वयं का मोबाईल नंबर भी दर्ज नहीं कर रहे हैं।

उक्त स्थिति में आवेदकों को काफी समय तक इंतजार करना पड़ रहा है । साथ ही कोविड -19 हेतु सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करने में भी कठिनाई हो रही है। आवेदकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एवं कोविड-19 संबंधी गाईड लाईन का पूर्णत: पालन सुनिश्चित किये जाने हेतु कार्यालय में आने वाले समस्त आवेदकों को सूचित किया गया है कि वे लायसेंस प्राप्त करने हेतु उनके दवारा जो टाईम स्लॉट एवं दिनांक का चयन किया गया है, वे अपने निर्धारित टाईम स्लॉट एवं दिनांक को आधे घण्टे पहले अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित हों।

साथ ही आवेदन में अपना सही मोबाइल नंबर दर्ज करावें जिससे निर्धारित समय पर उपस्थिति हेतु दूरभाष पर संपर्क किया जा सके। आवेदक आपातकालीन स्थिति में संपर्क हेतु दूसरा मोबाइल नंबर भी दर्ज करें जो उनके लायसेंस पर भी प्रिंट होता है ताकि आपातकालीन स्थिति में परिजनों से संपर्क हो सके।

आवेदक द्वारा चयनित टाईम स्लॉट एवं दिनांक को अनुपस्थित रहने की दशा में आवेदकों को रीशिड्यूल हेतु कार्यवाही करनी होगी। कहा गया है कि असुविधा से बचने हेतु समस्त आवेदक अपने लायसेंस संबंधी कार्य हेतू इस कार्यालय में निर्धारित दिनांक को निर्धारित टाईम स्लॉट में उपस्थित होना सुनिश्चित करें ।