Indore News: विधायक निधि से नंदानगर के बीमा अस्पताल को भेंट की एम्बुलेंस, कैलाश विजयवर्गीय ने सौंपी चाबी

Share on:

इंदौर : भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला की जोड़ी के साझा प्रयास कोरोना से लड़ाई में इंदौर का संबल बन रहे है। कैलाश जी ने विधायक मेंदोला की विधायक निधि से कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल को मां कनकेश्वरी देवी लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भेंट की। सब सुविधाओं से युक्त इस एम्बुलेंस का उपयोग कोविड पेशेन्ट के लिए किया जा सकेगा।इस अवसर पर  विजयवर्गीय और मेंदोला के अलावा प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि भाजपा महासचिव  कैलाश जी ने केंद्र सरकार के इस अस्पताल को कोविड उपचार केंद्र बनाने की बात कही थी। उसके बाद मेंदोला अपनी विधायक निधि से यहां 3 वेंटीलेटर भी दे चुके है। कैलाश जी के एक मित्र यहां ऑक्सीजन का प्लांट भी लगा रहे है।

विजयवर्गीय ने इस प्लांट का निरीक्षण कर कोरोना मरीजों के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा भी लिया। इस अवसर पर पार्षद राजेंद्र राठौर, आर्थिक प्रकोष्ठ के नगर संयोजक अशोक खंडेलवाल, नगर महामंत्री गणेश गोयल, धनराज राय, मुकेश केरो भी उनके साथ थे। डिप्टी डायरेक्टर ESIC, डॉक्टर नटवर शारदा, डॉ अनिल भदौरिया, सहायक संचालक, डॉक्टर संजय वैद्य अधीक्षक, डॉ राजेश सिसोदिया ने विजयवर्गीय को अबतक की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई हेतु मुख्य पाइप लाइन का निर्माण, रंग रोगन, बेड की व्यवस्था जल्दी ही पूरी कर ली जाएगी।