Indore News : सफाई मित्रो के साथ ही ड्रेनेज कर्मचारियो का काम ज्यादा जरूरी है -आयुक्त पाल

Akanksha
Published on:

आयुक्त प्रतिभा पाल की उपस्थति में सफाई सुरक्षा चैलेंज के तहत रविन्द्र नाटय गृह में ड्रेनेज कर्मचारियो को सुरक्षा के साथ ही नवीन उपकरणो व तकनीक के माध्यम से डेªनेज व चेम्बर सफाई के संबंध में विस्तार से सफाई कर्मचारी फायनेंस एंड डेव्लपमेंट काॅपोरेशन के दीपक पांडे व कृष्णकांत खोडे द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री सुनिल गुप्ता, उपयंत्री सेवकराम पाटीदार, ग्रीन जाॅब्स एजेंसी के प्रतिनिधि, समस्त 19 झोन के डेªनेज सुपवाईजर, डेªनेज कर्मचारी व अन्य उपस्थित थे।

प्रशिक्षण के पश्चात ड्रेनेज कर्मचारियेा को नवीन तकनीक व उपकरणो के माध्यम से लाईव डेमो भी दिया गया। आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के तहत निगम के ड्रेनेज कर्मचारियो को सफाई कर्मचारी फायनेंस एंड डेवल्पमेंट काॅपोरेशन एवं ग्रीन जाॅब्स के माध्मय से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इस प्रशिक्षण का उददेश्य है कि निगम में कार्यरत ड्रेनेज कर्मचारियो को अपने कार्य क्षेत्र बिना प्रशिक्षण के ही कार्य किया जाता है, ड्रेनेज कर्मचारी अपने अन्य कर्मचारियो को देख-देखकर ही कार्य सिखते है, इसके लिये आवश्यकता है कि ड्रेनेज कर्मचारियो को विशेषज्ञ टीम के माध्यम से बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सके जिससे की कर्मचारी नवीन तकनीक और नवीन संसाधन के माध्यम से सीवरेज सफाई का कार्य कर सके, सुरक्षा उपरकणो का भरपुर उपयोग कर सके।

आयुक्त पाल ने कहा कि इंदौर को स्वच्छता मंे चार बार नंबर वन स्वच्छ शहर बनाने में सफाई मित्रो के साथ ही ड्रेनेज कर्मचारियो को भी अभिन्न योगदान है, ड्रेनेज कर्मचारियो का कार्य ज्यादा जरूरी है, चेम्बरो की सफाई करना मुश्किल होता है क्यांेकि अगर एक दिन सडक पर सफाई नही होगी तो उससे उतनी समस्या नही होगी किंतु सीवरेज व चेम्बर अगर ओव्हरफलो होते है जिससे की घरो के सामने व अंदर पानी भर जाता है तो उससे समस्या ज्यादा होगी। उन्होने कहा कि आप सभी द्वारा अपने-अपने कार्य क्षेत्र में स्थित चेम्बरो की नंबरिंग की गई है उसका रोस्टर बनाकर सफाई का कार्य नियमित करे। जिससे की इंदौर 311 एप और नागरिको से ड्रेनेज संबंधित शिकायतो ज्यादा संख्या में ना आये और नागरिको की समस्या का समाधान समय पर हो सके।

ड्रेनेज सफाई के दौरान सिक्योरिटी नॉर्म्स एवं प्रोटोकॉल का पालन करना है जरूरी

सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के तहत निगम के ड्रेनेज कर्मचारियो को सफाई कर्मचारी फायनेंस एंड डेवल्पमेंट काॅपोरेशन एवं ग्रीन जाॅब्स के कृष्णकांत खोडे द्वारा प्रेजेटेशन के साथ ही प्रेक्टीकल के माध्यम से भी ड्रेनेज कर्मचारियो को विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण के दौरान ड्रेनेज कर्मचारियो को बताया गया कि किस प्रकार से डिस्लजिंग कर्मचारियो को अपने कार्य के दौरान सुरक्षा हेलमेंट, सेल्फी गाॅगल्स, नाक मास्क, पीवीसी रबर दस्ताने, एसिड क्षार प्रुफ सुट, गम बुट, सेफटी लाईट व टाॅर्च, फस्र्ट एंड बाॅक्स, अग्निशामन यंत्र के साथ ही सीवरेज व चेम्बर सफाई का कार्य करना चाहिये।

साथ ही ड्रेनेज कर्मचारियो को खतरनाक परिस्थतियों में सुरक्षा हेतु टेटनेस, हेपटाईटिस ए व बी, डिप्थीरिया आदि के प्रतिरक्षित वैक्सीन लगवाना चाहिये, इसके साथ ही आपात स्थिति में आवश्यक नंबर जैसे की पुलिस, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, आपदा प्रबंधन के साथ ही अपने वरिष्ठ अधिकारी व सहायको का नंबर होना आवश्य है, जिससे की आपात स्थिति से निपटा जा सके।विशेषज्ञ  कृष्णकांत ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि सेप्टीक टंैक व सीवरेज चेम्बरो की सफाई के दौरान मशीनो का किस प्रकार से उपयोग करना है, सुरक्षा कीट का कैसे उपयोग करना है, सेप्टीक टैंक व चेम्बर सफाई के पूर्व गैस डिक्टेक्टर के माध्यम से पहले यह जांच करना है कि टैंक व चेम्बर में किसी प्रकार की कोई गैस तो नही भरी है, कर्मचारियो को सुरक्षा कीट व नवीन उपकरणो का किस प्रकार से उपयोग करना है, इसके लिये प्रेक्टीकली चेम्बर की सफाई का कार्य भी कर्मचारियो की उपस्थिति में लाईव किया गया, कर्मचारियो को सिक्योरिटी नाॅम्र्स व प्रोटोकाॅल का किस प्रकार कस पालन करना इस संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई।