Indore News : अजय शर्मा को अब आएगी चैन की नींद

Share on:

इंदौर के अजय शर्मा और उसके परिजनों को अब चैन की नींद आएगी। उसकी सारी समस्याएं प्रधानमंत्री आवास योजना(Pradhan Mantri Awas Yojna) से दूर हो गई है। अब उसे पक्का मकान मिल गया है। उसे धूप, बरसात और ठंड तीनों मौसमों से होने वाली परेशानी से निजात मिली है। उसके परिजनों को रहने के लिए पर्याप्त जगह भी हो गई है।

Also Read : मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान, लाड़ली लक्ष्मियों को मिलेगा 25 हजार रुपए का फायदा

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान मिलने से अजय शर्मा बेहद प्रसन्न है। उसका कहना है कि मुझे अब किसी भी तरह की चिंता नहीं रह गई। पक्का मकान मिलने से मुझे तथा परिजनों को चैन की नींद आएगी। यह मकान मिलने के पहले हम कच्चे मकान में रहते थे। पर्याप्त जगह भी नहीं थी, बहुत परेशानी होती थी। मेरे तीन बच्चे है। वह स्कूल में पढ़ रहे है।

Also Read : अमर सिंह को अब नहीं है मौसमों का डर

तीन बच्चों और पति-पत्नी सहित कुल 5 लोग एक कमरे में रहते थे। जगह की बहुत परेशानी होती थी। बच्चों की परेशानी देखी नहीं जाती थी। मैंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन दिया और मुझे आर्थिक सहायता मिली। मैंने पक्का मकान बनवाया। आज विकास यात्रा(Vikas Yatra) के दौरान मुझे मंत्री सिलावट(Tulsi Silawat) ने लाभ का प्रमाण-पत्र वितरित किया, मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj) तथा जल संसाधन मंत्री सिलावट के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।