Indore News : जमीन और हवा के बाद अब इंदौर की हवा होगी स्वच्छ – कलेक्टर मनीष सिंह

Suruchi
Updated on:

Indore News : अब यह बड़ी सफलता मानी जा रही है कि वायु गुणवत्ता सुधार मुहिम के तहत 56 दुकान के व्यापारियों ने सबसे पहले सहयोग देते हुए 3 दिन में इस क्षेत्र को कोयला लकड़ी मुक्त बनाने का आश्वासन दिया है। मंगलवार की शाम इंदौर के सांसद शंकर लालवानी कलेक्टर मनीष सिंह (Manish Singh) नगर निगम आयुक्त  प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) अपर आयुक्त संदीप सोनी एक साथ 56 दुकान पहुंचे यहां उन्होंने 56 दुकान व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से एयर क्वालिटी इंडेक्स अभियान के मामले में चर्चा की।

56 दुकान व्यापारी संघ ने भी तुरंत सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए आश्वासन दिया कि 3 दिन के अंदर 56 दुकान क्षेत्र में कोयला और लकड़ी का इस्तेमाल बंद कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि यहां इस्तेमाल होने वाली भट्टियों, तंदूरों को सीएनजी या इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कर दिया जाए। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि यह इंदौर के लिए गौरव की बात है कि हमने जमीन साफ कर दी है पानी साफ कर दिया और अब हवा स्वच्छ करने की बारी है। इंदौर के लोग इसमें पीछे नहीं रहेंगे।

ये भी पढ़े – Indore News : मोबाइल वैन पहुंचा कर वहां पर वैक्सीन लगवाएं- संजय शुक्ला

वहीं सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर की एयर क्वालिटी सुधारने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। 56 दुकान के व्यापारियों ने सहयोगात्मक रवैया अपनाया है इसका असर पूरे इंदौर की चौपाटी ऊपर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सराफा चौपाटी के व्यापारियों ने भी 10 दिन में लकड़ी कोयले का इस्तेमाल बंद करने का आश्वासन दिया है। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि शहर में मुख्य रूप से वाहनों से इंडस्ट्री से और खाने-पीने की चाट चौपाटी से वायु प्रदूषण हो रहा है ।इस वायु प्रदूषण से हानिकारक गैसें निकलती हैं जिसका असर लोगों पर पड़ता है। एयर क्वालिटी इंडेक्स अभियान के तहत 56 दुकान व्यापारी संघ ने एक आदर्श प्रस्तुत किया है।