Indore News: कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का शिकार हुए परिवार के मुखिया, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

Mohit
Published on:

इंदौर: हरदा के पीड़ित परिवार के मुखिया कोरोना से संक्रमित होने के ब्लैक फंगस का शिकार हो गए. जिसके बाद इंदौर के एप्पल हॉस्पिटल में परिवार के मुखिया को भर्ती कराया गया. अस्पताल में परिवार को बताया गया कि बीमा पॉलिसी पर आपके पिताजी का ब्लैक फंगस का इलाज हमारे द्वारा किया जाएगा.

लेकिन वहीं, जब 6 दिन बाद हॉस्पिटल के स्टॉफ 2 लाख 50 हजार की मांग करते हैं तो बीमा कंपनी में परिवार द्वारा इलाज के लिए क्लेम किया जाता है तो पता चलता है कि हॉस्पिटल द्वारा ब्लैक फंगस का किसी भी तरफ का इलाज नहीं बताया गया. जबकि हॉस्पिटल का कहना है कि मरीज को ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली सभी तरह की दवाई और इंजेक्शन दिए जा रहे हैं.

इस बड़ी लापरवाही के चलते इंश्योरेंस कंपनी पीड़ित परिवार को इंश्योरेंस देने से मना किया जा रहा है. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार आम जनता के साथ-साथ प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है.