Indore News: 95 फीसदी फेफड़े खराब होने के बाद इंडेक्स अस्पताल में स्वस्थ हुआ मरीज

Rishabh
Published on:

इंदौर। वर्तमान में 50 फीसदी फेफड़े के संक्रमण से ही लोग डर कर जिंदगी से हार मान रहे हैं। लेकिन, इंदौर के बलराम सिंह 95 फीसदी फेफड़ा खराब होने के बाद भी इंडेक्स अस्पताल से स्वस्थ्य होकर घर लौटे है।

इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया ने बताया कि मरीज बलराम सिंह की स्थिति ज्यादा खराब थी। उस दौरान इंडेक्स अस्पताल के चिकित्सकों को मरीज के इलाज में लगाया गया था। सभी चिकित्सक लगातार इलाज तो कर रहे थे। साथ ही मरीज और उनके परिजनों का हौसला भी बढ़ाते रहते थे, उसी का नतीजा है कि अब बलराम स्वस्थ है। हमें बेहद खुशी होती है जब हमारे अस्पताल से मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटता है।