Indore News: अवैध शराब की बिक्री को लेकर अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा प्रशासन

Share on:

इंदौर: अवैध शराब के व्यापार को प्रदेश सरकार और प्रशासन काफी सतर्क है, जिसके चलते मध्यप्रदेश में शराब की अवैध बिक्री को रोकने का काम किया जा रहा है। अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन और आबकारी विभाग ने प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है, बता दे की इस अभियान के तहत प्रशासन और आबकारी विभाग ने रविवार 24 जनवरी के दिन महू के ग्राम चोरड़िया, सोनारिया कुआ, भोंडिया तालाब आदि कई क्षेत्रो में दबिश दी है जिसमे लगभग 15 स्थान है जहा प्रशासन ने छापा मारा है। प्रशासन को इस छापे के दौरान 150 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 8000 किलो महुआ लहान के नमूने बरामद हुए है जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है।

प्रशासन को इस छापे के दौरान मिली जब्त मदिरा, महुआ लहान व सामग्री का कुल बाजार मूल्य लगभग 1215000 रुपये है। जो की इस अभियान में एक के तहत बड़ी कामयाबी साबित हुयी है। साथ ही मौके पर पाए गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत और 8 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) एफ के तहत तकरीबन सात प्रकरण दर्ज किए है। बता दे कि इस मामले की पूरी कार्यवाही आबकारी विभाग और संभागीय उड़नदस्ते द्वारा की गई है।

प्रेदश में इस अभियान के आदेश मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार की जा रही है। कुछ दिन पहले मुरैना और उज्जैन में अवैध और जहरीली शराब से हुई मौतों को देखते हुए शिवराज सरकार ने इसके निर्देश दिए थे जिसके बाद आबकारी विभाग द्वारा जगह-जगह पर अवैध शराब की धरपकड़ जारी है। अवैध शराब के खिलाफ अभियान में सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी ने बताया कि “विभाग का अमला लगातार निगरानी रखे हुए है। जहां से भी अवैध शराब की खरीदी, बिक्री और भंडारण की शिकायत मिल रही है, तत्काल निगरानी दल पहुंच कर छापामार कार्रवाई कर रहे हैं।”