इंदौर: कोरोना की तीसरी आशंकित लहर का मुक़ाबला करने जिला प्रशासन सक्रियता के साथ लगातार काम कर रहा है. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह द्वारा व्यवस्थाओं को जुटाने, निगरानी और अन्य संबंधित तैयारी के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है.
यह समिति आज विभिन्न अस्पतालों में जाकर ऑक्सीजन प्लांट निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेगी. अपर कलेक्टर डॉक्टर अभय बेडेकर के अनुसार समिति का दौरा दोपहर 1बजे से MTH हॉस्पिटल से प्रारंभ होगा। समिति इसके बाद क्रमश: SNG सिनर्जी इंडेक्स और अरबिंदो हास्पिटल का दौरा करेगी.